15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पादन लक्ष्य को पूरा करेंगे : सरकार

यूसिल : नरवा-तुरामडीह माइंस सहित छह माइंस इकाइयों में सुरक्षा सप्ताह का समापन नरवा/करनडीह : यूसिल के जादूगोड़ा, नरवापहाड़, तुरामडीह, महुलडीह तथा बाघजांता अंडरग्राउंड माइंस में 22 जून से चले सुरक्षा सप्ताह का शनिवार समापन हो गया. सप्ताह भर चले इस सेफ्टी वीक के दौरान माइंस के विभिन्न विभागों में सुरक्षा को लेकर क्विज, स्लोगन, […]

यूसिल : नरवा-तुरामडीह माइंस सहित छह माइंस इकाइयों में सुरक्षा सप्ताह का समापन
नरवा/करनडीह : यूसिल के जादूगोड़ा, नरवापहाड़, तुरामडीह, महुलडीह तथा बाघजांता अंडरग्राउंड माइंस में 22 जून से चले सुरक्षा सप्ताह का शनिवार समापन हो गया. सप्ताह भर चले इस सेफ्टी वीक के दौरान माइंस के विभिन्न विभागों में सुरक्षा को लेकर क्विज, स्लोगन, सुरक्षा मॉडल, विभाग व कार्यस्थल साफ-सफाई तथा नाटक मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
सुरक्षा सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिता में अंडरग्राउंड माइंस, सरफेस तथा मील को सुरक्षा प्रतियोगिता के लिये पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, वहीं कई कलाकारों तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल कर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नरवा पहाड़ माइंस के जीएम अजय घड़े तथा तुरामडीह माइंस ऑफ ग्रुप के जीएम पीएन सरकार ने अपने-अपने माइंस में आयोजित समापन कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित कर सुरक्षा के प्रति संदेश दिया. मौके पर नरवा पहाड़ माइंस तथा तुरामडीह माइंस के सुरक्षा तथा पर्यावरण विभाग के प्रमुखों द्वारा 2014-15 में हुई दुर्घटना एवं पर्यावरण पर यूसिल द्वारा किये गये कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया.
नरवा पहाड़ माइंस में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीएम अजय घड़े एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वीएस श्रीवास्तव, एसके नंदी, माइंस मैनेजर एम माहली तथा डी हांसदा उपस्थित थे. वहीं तुरामडीह माइंस में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि तुरामडीह माइंस ऑफ ग्रुप के जीएम पीएन सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएम मील (तुरामडीह) एसके गुहा नियोगी, मुख्य अधीक्षक मील उदय कुमार, सुरक्षा अधिकारी दिनेश कानन तथा अपर प्रबंधक (कार्मिक) एस पंडा उपस्थित थे एवं सभी ने सुरक्षा के महत्व के बारे में अपने-अपने विचार रखे.
रेडॉन इन ब्रीदिंग टेस्ट शामिल किया गया : घड़े
नरवा पहाड़ माइंस में आयोजित सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि यूसिल नरवा पहाड़ के जीएम अजय घड़े ने कहा कि इस वर्ष यूसिल में सुरक्षा को लेकर पीएमई के अंतर्गत रेडॉन इन ब्रीदींग टेस्ट को शामिल किया गया है. जिससे रेडॉन एब्जॉब्र्शन का पता चल पायेगा.
इसके अनुसार हमें रोकथाम के साथ-साथ स्वास्थ्य वातावरण मुहैया कराने में बेहतर मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान होने वाली चर्चा को सम्मिलित प्रयास से लागू होना चाहिए.
यूसिल के व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में मौलिक, नवीकरण, विशेष विकास मूलक तथा पुर्नव्यवस्थित प्रशिक्षण के साथ-साथ एल्कोहलिक एवं क्रमागत अनुपस्थिति, कर्मचारियों के व्यवहार, रुख एवं कार्यशैली में सुधार के विभिन्न तकनाकि प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें