कुर्था (अरवल) : मोतेपुर बाजार में जदयू द्वारा चौपाल लगा परचा पर चर्चा की गयी, जिसमें मुख्य अतिथि सह चुनाव अभियान समिति के प्रभारी सह अस्थावां के पूर्व विधायक सतीश कुमार, कुर्था जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा की नीतीश कुमार ने बिहार को नयी दिशा दी.
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जब वर्ष 2005 में बिहार की जनता ने बिहार की सत्ता की बागडोर नीतीश कुमार के हाथों में सौंपी थी, तब नीतीश कुमार ने कई वर्षो से बेपटरी हुई बिहार को पटरी पर ला कर न्याय के साथ विकास की नयी इबारत लिखी. कमजोर व वंचित वर्ग के लोगों के बीच पारदर्शिता बरतते हुए न्याय के साथ विकास के मूल मंत्र को अपनाते हुए समावेशी विकास की नींव रखी.
सूबे में कानून का राज स्थापित हुआ, विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करना सरकार की प्राथमिकता रही. इसका उदाहरण आज गांव-कस्बों में देखने को मिल रहा है. सरकार बनने के बाद विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सैप का गठन किया गया. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में कुल बजट में 25 प्रतिशत राशि खर्च कर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रख कर सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की स्थापना की.
व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी प्रमंडलों में इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं अनुमंडलों में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने की दिशा में सक्रिय रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने की, जबकि संचालन अरवल जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने किया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, राज्य परिषद सदस्य दयानंद, सत्येंद्र कुशवाहा, जदयू नेत्री मंजू देवी, जदयू युवा जिलाध्यक्ष सुजीत चंद्रवंशी, छात्र समागम जिलाध्यक्ष रिक्की यादव, जदयू युवा जिला उपाध्यक्ष चांद मल्लिक, अनिल सिंह, निहोरा राय उपस्थित थे.
मोदनगंज : सरिस्ताबाद गांव में जदयू ने परचा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव राजीव रंजन चंद्रवंशी ने की. उन्होंने उपस्थित लोगों को नीतीश कुमार द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
कार्यक्रम में विद्यानंद मालाकार, राजेश कुमार, पप्पू मांझी, टुनटुन कुमार उपस्थित थे.