17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अपराधियों ने फिर पसारे पांव,आक्रोश

बिहारशरीफ : सुदृढ़ सुरक्षा को लेकर पुलिस की बनायी गयी रणनीति बेअसर साबित हो रहा है. नालंदा में एक बार फिर अपराधी अपना पैर पसारने लगा है. पिछले तीन दिनों में एक महिला सहित दो की हत्या गोली मार कर दी गयी,जबकि एक महिला से बाइक सवार लुटेरों ने नकद दो लाख रुपये लूट लिये. […]

बिहारशरीफ : सुदृढ़ सुरक्षा को लेकर पुलिस की बनायी गयी रणनीति बेअसर साबित हो रहा है. नालंदा में एक बार फिर अपराधी अपना पैर पसारने लगा है. पिछले तीन दिनों में एक महिला सहित दो की हत्या गोली मार कर दी गयी,जबकि एक महिला से बाइक सवार लुटेरों ने नकद दो लाख रुपये लूट लिये.

उक्त तीनों घटनाओं में पुलिस को कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है.महिला की हत्या में पुलिस दो की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

शेष दोनों बड़ी घटनाएं पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.तीन दिन पूर्व बाइक सवार अपराधियों ने शहर के कृषि कार्यालय के समीप कृषि विभाग की चतुर्थवर्गीय कर्मचारी धर्मशीला कुमारी से दो लाख नकद लूट लिये.महिला स्थानीय यूनियन बैंक से मकान बनाने को लेकर रुपये निकाल कर अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर आ रही थी.पुलिस द्वारा घटना के बाद महिला के बयान पर कांड तो दर्ज कर लिया है,लेकिन अभी तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी या फिर रुपये की बरामदगी नहीं हो पायी है.

दूसरी घटना शुक्रवार की संध्या लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान के पास घटी,जहां हथियारबंद अपराधियों ने मुहल्ला निवासी रानी देवी को उसके घर के समीप गोली मार दी.घटना के बाद महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.अपराधियों द्वारा महिला को एक गोली मारी गयी थी.मृतका के भाई राजा चौहान के

बयान पर पुलिस द्वारा एक कांड दर्ज किया गया है.रानी की हत्या के पीछे उसका मकान खाली कराने का विवाद बताया जा रहा है.पुलिस ने इस संबंध में शहर के न्यू नालंदा कॉलोनी निवासी राहुल व गुलशन नामक दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

दोनों से विशेष पूछताछ की जा रही है.लहेरी के इंस्पेक्टर राजेश रंजन ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार उनका एक पड़ोसी आये दिन उनकी बहन से मकान खाली कर किसी दूसरे स्थान पर जाने की धमकियां दिया करता था.यहां बता दें कि रानी के घर पर पिछले दिनों अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था,इस गोलीबारी में रानी की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

शनिवार की देर रात्रि अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने राजगीर के पूर्व मेला ठेकेदार अवधेश सिंह की हत्या गोली मार कर दी.घटना राजगीर थाना क्षेत्र के झुनुकिया बाबा मंदिर के पास तब घटी जब श्री सिंह अपनी बाइक से स्थानीय चक पर स्थित अपने गांव जा रहे थे.

नालंदा के पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने बताया है कि हत्या से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.हत्या में किन तत्वों का हाथ है,इसकी जानकारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम को लगाया गया है. निकट भविष्य में घटना में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी तय है.पुलिस द्वारा शव का अंत्यपरीक्षण कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें