23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरावस्था प्रशिक्षण का हुआ समापन

गया: प्लस टू जिला स्कूल के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किशोरावस्था प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में जिले के बोधगया, फतेहपुर, वजीरगंज, बेलागंज व डोभी प्रखंड के 25 हाइस्कूलों के 42 शिक्षकों ने भाग लिया, जबकि आठ शिक्षक अनुपस्थित रहे. गौरतलब है कि नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में होने […]

गया: प्लस टू जिला स्कूल के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किशोरावस्था प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. इस प्रशिक्षण में जिले के बोधगया, फतेहपुर, वजीरगंज, बेलागंज व डोभी प्रखंड के 25 हाइस्कूलों के 42 शिक्षकों ने भाग लिया, जबकि आठ शिक्षक अनुपस्थित रहे.
गौरतलब है कि नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक बदलाव की वैज्ञानिक जानकारी देने व उससे निबटने के लिए जिले के 128 स्कूलों में ‘तरंग क्लब’ का गठन किया गया है. सभी स्कूलों में दो-दो नोडल शिक्षक बनाये गये हैं. इन्हीं शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्लस टू जिला स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था. अब तक 79 स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. 50 स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना बाकी है. लेकिन, प्रशिक्षण के औचित्य पर हमेशा से सवाल खड़े होती रहे हैं. जिले में 2012 से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

हर बुधवार को अंतिम घंटी यानी अवकाश से पूर्व नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को तरंग की शिक्षा दी जानी है. लेकिन, अभिभावकों की मानें तो प्राय: सभी स्कूलों में दोपहर बाद एक भी छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं रहते हैं. फिर इसकी शिक्षा कब दी जाती है? यदि नहीं दी जाती है, तो प्रशिक्षण का औचित्य क्या है? इस सवाल पर संबंधित सभी अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें