गया : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा कि यही कारण है कि केंद्र सरकार के प्रयास के बावजूद बिहार में विकास कार्यो को गति नहीं आ रही है.
श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय करों (टैक्स) में राज्य सरकारों का हिस्सा अब तक 32 फीसदी था, जिसे इसे बढ़ा कर नरेंद्र मोदी की सरकार ने 42 फीसदी कर दिया है. विकास के मद में बिहार सरकार को 14,000 करोड़ रुपये बढ़ा कर दिया गया है. अब राज्य सरकार बताये कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़कों के विकास में बढ़ा कर दिये गये पैसे का उपयोग वह कहां व कैसे कर रही है? वह शनिवार को यहां होटल विष्णु विहार में संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
बिहार सरकार लोगों को गुमराह करने के साथ-साथ झूठ भी बोल रही है. जमीन नहीं दे रही है. अगर सीएम स्वच्छ हैं और विकास चाहते हैं, तो लोकतंत्र के हत्यारे के साथ क्यों हो गये हैं. नीतीश की कथनी व करनी में अंतर है. बिहार में अहंकारी की सरकार चल रही है. रविवार को झारखंड के बरही में गोरियाकरना पर पीएम मोदी कृषि शोध संस्थान की आधारशिला रखेंगे.
सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे सिंधिया के मुद्दे पर पूछे गये सवाल को टालते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इस पर पार्टी के बड़े नेता जो बोल रहे हैं, वहीं उनका भी कहना है. यह कोई मुद्दा ही नहीं है, जिसे तूल दिया जा रहा है.