13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएयू के डीन के बेटे ने किया आत्मसमर्पण, जेल

कांके : बिरसा कृषि विवि के डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव के बेटे अभिनंदन ने व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अभिनंदन पर एक छात्र ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था जिसके […]

कांके : बिरसा कृषि विवि के डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव के बेटे अभिनंदन ने व्यवहार न्यायालय में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. अभिनंदन पर एक छात्र ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
आरोपी तीन माह से फरार चल रहा था जिसके आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय ने कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया था.
अभिनंदन की गिरफ्तारी के लिए केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ सुखराम उरांव बेंगलुरु भी गए थे, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. बताते चलें कि इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार के आदेश के बाद 13 मार्च को कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गया थी. कांके थाना क्षेत्र निवासी अभिनंदन बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. छात्र भी कांके थाना क्षेत्र के बुकरु की रहने वाली है. फिलहाल वह कोटा में रह कर मेडिकल कोर्स की तैयारी कर रही है.
छात्र ने एफआइआर में लिखा है कि वह अभिनंदन की मां अर्चना सिंह जो रांची के एक स्कूल में टीचर हैं के पास टय़ूशन पढ़ने जाती थी. इसी दौरान अभिनंदन वहां आ कर उसको पढ़ाने बैठ जाता था. छात्र ने आरोप लगाया है कि बाद में मैडम स्वयं नहीं पढ़ा कर अभिनंदन को ही पढ़ाने की जिम्मेवारी दे देती थीं. इसी क्रम में एक दिन अभिनंदन ने छात्र को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
बाद में अभिनंदन ने उसे शादी करने का आश्वासन दिया. छात्र ने अपने लिखित बयान में कहा है कि वह उस समय 16 साल की थी. उन्होंने छात्र को एक नया नाम दिया और उसे मेडिकल की पढ़ाई करने को कहा. जिसके बाद वह कोटा जाकर तैयारी करने लगी.
इस बीच अभिनंदन उससे मिलने जाता रहा. लेकिन अभिनंदन की शादी दूसरी जगह कराने की सूचना मिलने पर छात्र ने शादी का दबाव बनाया, तो उसे कथित तौर पर धमकी दी गयी. इसके बाद छात्र ने महिला उत्थान केंद्र की सचिव संतोषी से संपर्क कर एसएसपी को पत्र देकर न्याय और सुरक्षा दिलाने की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें