नयी दिल्ली : आप विधायक जरनैल सिंह ने आज कांग्रेस और भाजपा पर दिल्ली की एक अदालत में सीबीआइ की उस स्वीकारोक्ति को लेकर सौदेबाजी होने का आरोप लगाया जिसमें जांच एजेंसी ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के सिलसिले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. सिंह ने भाजपा, शिअद और कांग्रेस पर दंगों में कथित संलिप्तता से टाइटलर को मुक्त कराने के लिए साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया.
दंगों में 3000 से अधिक लोग मारे गये थे. टाइटलर को इससे पहले मामले में क्लीन चिट दी गयी थी. उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) का जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट देने का फैसला दर्शाता है कि भाजपा और कांग्रेस 1984 और 2002 की हिंसा के पापों को दबाने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उनके बीच एक सौदा हुआ है.’
आप के राजौरी गार्डन के विधायक ने वकील रोहिणी सालियान के उस दावे का भी उल्लेख किया जिसमें उनसे मालेगांव बम विस्फोट के आरोपी पर नरम रख अपनाने को कहा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार उन अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है जो उनके ‘परिवार’ से जुडे हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की इसपर संदिग्ध चुप्पी दर्शाती है कि उनकी 1984 दंगा मामले से खुद को बचाने के लिए मोदी के साथ सौदेबाजी हो गई है.’ उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल से भी विरोध में पद से इस्तीफा देने की अपील की क्योंकि अकाली सिखों के मुद्दों पर झंडाबरदार होने का दावा करते हैं.