9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट विलेज बनाने की जरूरत : जयप्रकाश

फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : मंचासीन बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व अन्य प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर / टेटियाबंबर राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है. जबकि इस देश में स्मार्ट विलेज बनाने की जरूरत है. वे शनिवार को खड़गपुर के […]

फोटो संख्या : फोटो कैप्सन : मंचासीन बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव व अन्य प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर / टेटियाबंबर राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है. जबकि इस देश में स्मार्ट विलेज बनाने की जरूरत है. वे शनिवार को खड़गपुर के अंबेदकर चौक एवं टेटियाबंबर प्रखंड के रैनिया गांव में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. सांसद जयप्रकाश नारायण विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार के राजद प्रत्याशी संजय प्रसाद सिंह के समर्थन में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम किये और मतदाताओं को पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में बीआरजीएफ, मनरेगा, इंदिरा आवास के तहत राशि नहीं दे रही. जिससे इन योजनाओं का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में लालू प्रसाद का नेतृत्व व नीतीश कुमार का मुख्यमंत्रित्व को जनता ने स्वीकारा है और आने वाले समय में यही गठबंधन बिहार में सरकार बनायेगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संगीता राय, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, वरीय नेता नरेश सिंह यादव, मनोज कुमार रघु, सुजीत मुन्ना, मो. इनामुल हक मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें