महात्मा गांधी श्रृंखला के वर्ष में जारी होगी नोटअंक वाले सीरीज के पहले तीन नंबर एक समान नोट का फोटो लगाये गोपालगंज. आप यकीन नहीं करेगें, पर बात सच है. जल्द ही नये नोटों में पड़नेवाले नंबरों के अंक बढ़ते आकार के क्रम में नजर आयेंगे. सीरीज के पहले तीन अंक बराबर आकार के होंगे, जबकि बाकी तय मानक के हिसाब से बड़े होते जायेंगे. ऐसा नोटों को सुरक्षा मानकों में खरा बनाने के लिए किया गया है. महात्मा गांधी शृंखला के वर्ष 2015 के 100 के नोट जारी भी कर दिये गये हैं. जाली नोटों के जरिये भारत की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने की मंसूबा पालनेवालों पर नकेल कसने की तैयारी है. रिजर्व बैंक ने तैयार हो चुके सौ रु पये के नोट को बतौर नमूना जारी भी किया है. आरबीआइ के मुताबिक, अक्षर व अंक वाले सीरीज के पहले तीन नंबर एक समान होंगे. इसके बाद के नंबर बढ़ते आकार के क्रम में नजर आयेंगे. ऐसा असली व नकली नोटों को आसानी से पहचानने के लिए किया गया है. फर्जी नोटों पर नकेल कसने के लिए इसे बड़ी पहल मानी जा रही है. आरबीआइ अफसरों के मुताबिक, अगले कुछ वर्षों में 10 रु पये से लेकर 1000 रु पये तक के नोट में भी नया संख्या पैटर्न लागू करने की तैयारी कर ली गयी है.
अब नोटों के नंबर में होंगे बढ़ते आकार के अंक
महात्मा गांधी श्रृंखला के वर्ष में जारी होगी नोटअंक वाले सीरीज के पहले तीन नंबर एक समान नोट का फोटो लगाये गोपालगंज. आप यकीन नहीं करेगें, पर बात सच है. जल्द ही नये नोटों में पड़नेवाले नंबरों के अंक बढ़ते आकार के क्रम में नजर आयेंगे. सीरीज के पहले तीन अंक बराबर आकार के होंगे, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement