17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाई की मुहर भी नहीं मिटी और हो गया गिरफ्तार

तसवीर : छोटू – जेल से निकला शातिर संतोष आठ घंटे के बाद पुन: गिरफ्तार- मनाली चौक के पास कार चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा- आठ माह जेल काट कर शनिवार को बाहर आया था संतोष- सुबह 10 बजे संेट्रल जेल से निकला, शाम में 6 बजे पकड़ा गया- बरारी, तिलकामांझी थाने में संतोष […]

तसवीर : छोटू – जेल से निकला शातिर संतोष आठ घंटे के बाद पुन: गिरफ्तार- मनाली चौक के पास कार चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा- आठ माह जेल काट कर शनिवार को बाहर आया था संतोष- सुबह 10 बजे संेट्रल जेल से निकला, शाम में 6 बजे पकड़ा गया- बरारी, तिलकामांझी थाने में संतोष पर दर्ज हैं कई मामलेसंवाददाता, भागलपुर जेल से शनिवार को बाहर निकला संतोष कुमार यादव (जबारीपुर, तिलकामांझी) पुन: आठ घंटे बाद गिरफ्तार हो गया. शनिवार शाम को मनाली चौक के पास लोगों ने उसे कार चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और जम कर धुनाई कर दी. संतोष कार की खिड़की का शीशा तोड़ कर उसमें घुस गया था और कार को स्टार्ट कर भागनेवाला था. इस दौरान कार मालिक प्रदीप यादव की नजर उस पर पड़ी और उसे पकड़ कर बरारी पुलिस के हवाले कर दिया. संतोष आठ माह जेल काट कर शनिवार सुबह में दस बजे संेट्रल जेल से निकला था और शाम में छह बजे फिर पकड़ा गया. उसकी कलाई में जेल से मिली मुहर के स्याही के निशान भी नहीं मिटे थे कि वह फिर दबोचा गया. कार का शीशा तोड़ने के दौरान संतोष आंशिक रूप से चोटिल भी हो गया है. कार मालिक प्रदीप ने इस संबंध में बरारी थाने में संतोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालिक के मुताबिक, बारिश के दौरान संतोष एक प्लास्टिक ओढ़ कर सड़क किनारे बैठा था. इस दौरान उसने चुपके से कार का शीशा तोड़ दिया और डिक्की में रखा सारा सामान तहस-नहस कर दिया. कार के भीतर लगा टेप खोलने का भी प्रयास किया. संतोष ने बताया कि बेल टूट्टी में पुलिस ने उसे आठ माह पूर्व गिरफ्तार किया था. बरारी और तिलकामांझी में संतोष के खिलाफ चोरी के कई केस दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें