10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: हिंंडालको ने प्रशिक्षण सह बीज वितरण किया

फोटो- एलडीजीए-18 धान बीज लेकर खुश ग्रामीण. लोहरदगा. हिंडालको खान प्रभाग के संयुक्त अध्यक्ष बीके झा के निर्देशन में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम व धान, मकई के उन्नत किस्म के बीज वितरण का कार्यक्र म पाखर, बगडू, अमतीपानी, कुजाम, सेरंेगदाग, रिचुघुटा आदि गांवों चलाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आरडी गुप्ता एवं एसपी झा ने दीप जला […]

फोटो- एलडीजीए-18 धान बीज लेकर खुश ग्रामीण. लोहरदगा. हिंडालको खान प्रभाग के संयुक्त अध्यक्ष बीके झा के निर्देशन में किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम व धान, मकई के उन्नत किस्म के बीज वितरण का कार्यक्र म पाखर, बगडू, अमतीपानी, कुजाम, सेरंेगदाग, रिचुघुटा आदि गांवों चलाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आरडी गुप्ता एवं एसपी झा ने दीप जला कर किया. खनन क्षेत्रों में इंडो गल्फ फर्टिलाइजर, सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश के गुलाम सरवर एवं प्रकाश रंजन सिंह ने लगभग 750 किसानों को धान एवं मकई लगाने, बचाव एवं उपचार की जानकारी प्रदान की. ताकि उत्पादन में वृद्धि हो सके. कार्यक्रम का संचालन अभय भारती एवं हिंडालक ो के कर्मी द्वारा किया गया. मौके पर आरडी गुप्ता, एसपी झा, एसएस वशिष्ठ, विद्यासागर सिंह, जितेंद्र सिंह, अमर भारती, रामावतार पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें