उजियारपुर. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को वामदलों से जुड़े कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने जनहित से जुड़ी नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर जगदीश महतो की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार का विरोध जताते हुए भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. लेकिन दोनों सरकार चुप बैठी है. योजनाओं का लाभ उन जरुरतमंदों को शायद ही मिल पाती है जो उसके वास्तविक हकदार हैं. इसके कारण लोगों में असंतोष बढ रहा है. पार्टी ऐसे लोगों के समर्थन में हमेशा ही आंदोलन करते रहे हैं और आगे भी उनको उनका हक दिलाने के लिए आंदोलन करते रहेंगे. मौके पर सीपीएम अंचल मंत्री महावीर पोद्दार, रामाश्रय महतो, अवधेश मिश्र, पिंकू गोस्वामी, शिव प्रसाद सिंह, भाकपा माले के फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, सीपीआइ के निरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वामदलों ने दिया प्रखंड कार्यालय पर धरना
उजियारपुर. प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को वामदलों से जुड़े कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने जनहित से जुड़ी नौ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. मौके पर जगदीश महतो की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व राज्य सरकार का विरोध जताते हुए भ्रष्टाचार को बढावा देने का आरोप लगाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement