50 करोड़ रुपये का होगा निवेशकोलकाता. वीडियोकॉन ग्रुप ने बंगाल में मोबाइल प्लांट की स्थापना करने के लिए 50 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है. कंपनी के निदेशक अनिरुद्ध धूत ने राज्य सचिवालय में वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ मिलने के बाद यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि साल्टलेक स्थित आइटी टाउनशिप में ही कंपनी द्वारा मोबाइल का उत्पादन किया जायेगा. इसके साथ ही वीडियोकॉन ग्रुप यहां और क्षेत्र में भी निवेश करना चाहती है.कंपनी ने उत्तर बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले के फूलबाड़ी में और 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है. यहां कंप्यूटर के विभिन्न उपकरण व असेंबल डिवाइस का निर्माण किया जायेगा. कंपनी यहां पहले ही 25 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. बाकी 100 करोड़ रुपये को यहां प्लांट के विस्तार पर खर्च किया जायेगा. कंप्यूटर के साथ ही मोबाइल के अन्य उपकरण जैसे बैटरी व चार्जर का भी उत्पादन किया जायेगा. इस प्लांट को कंपनी संपूर्ण रूप से हार्डवेयर उत्पादों के निर्माण के लिए प्रयोग करना चाहती है.
Advertisement
बंगाल में मोबाइल फैक्टरी लगायेगी वीडियोकॉन
50 करोड़ रुपये का होगा निवेशकोलकाता. वीडियोकॉन ग्रुप ने बंगाल में मोबाइल प्लांट की स्थापना करने के लिए 50 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी है. कंपनी के निदेशक अनिरुद्ध धूत ने राज्य सचिवालय में वित्त मंत्री अमित मित्रा के साथ मिलने के बाद यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि साल्टलेक स्थित आइटी टाउनशिप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement