Advertisement
ओबामा प्रशासन के अंतर्गत अमेरिका-भारत के संबंधों ने उचाइयां तय कीं : ब्लिंकेन
वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि ओबामा प्रशासन के अंतर्गत अमेरिका-भारत संबंधों ने नई उंचाइयां हासिल की क्योंकि दोनों देशों के बीच रक्षा एवं उर्जा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऐतिहासिक साझेदारी का निर्माण हुआ. उप विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कल वाशिंगटन में कहा, हम स्वच्छ उर्जा, उच्च शिक्षा […]
वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि ओबामा प्रशासन के अंतर्गत अमेरिका-भारत संबंधों ने नई उंचाइयां हासिल की क्योंकि दोनों देशों के बीच रक्षा एवं उर्जा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ऐतिहासिक साझेदारी का निर्माण हुआ. उप विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कल वाशिंगटन में कहा, हम स्वच्छ उर्जा, उच्च शिक्षा और रक्षा सहयोग के क्षेत्र में ऐतिहासिक साझेदारी कर भारत के साथ अपने संबंधों को नई उंचाइयों पर ले गए.
ब्लिंकेन ने अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सेक्योरिटी के एक कार्यक्रम में कहा, जनवरी में राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य अतिथि के तौर पर नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए और ऐसा करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे. ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिकी वैश्विक नेतृत्व ने आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट और इबोला विषाणु जैसी चुनौतियों का सामना करने के लिए दुनिया के देशों को लामबंद किया.
उन्होंने कहा, हमने नाटो में अपने सदस्यों की रक्षा की प्रतिबद्धता में नई उर्जा भरी, यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपीय सहयोगियों को एकजुट किया और यूक्रेन में कार्रवाईयों के लिए रुस को दंडित किया. उप विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ अपना जुडाव भी गहरा किया जो अच्छे प्रशासन, सतत विकास और दीर्घकालीन स्थिरता के बीच संबंध को तेजी से अपना रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement