10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर पानी लगने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रफोटो कमतौल से फारवार्डेड नाला का अतिक्रमण होने से सड़क पर लगता है पानी प्रखंड प्रशासन से की गयी गुहार को अनसुना करने पर जताया विरोध कमतौल . शंकर चौक से जाले थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय जाले जाने वाली सड़क पर गाजी मोहल्ला के लोगों ने शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक यातायात ठप्प […]

रफोटो कमतौल से फारवार्डेड नाला का अतिक्रमण होने से सड़क पर लगता है पानी प्रखंड प्रशासन से की गयी गुहार को अनसुना करने पर जताया विरोध कमतौल . शंकर चौक से जाले थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय जाले जाने वाली सड़क पर गाजी मोहल्ला के लोगों ने शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक यातायात ठप्प कर दिया़ यातायात ठप होने की सूचना पर एसआई राज कुमार राय पहुंचे़ उग्र ग्रामीणों को समझाया तथा सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया़ इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया़ काफी मशक्कत के बाद यातायात बहाल करवाया गया़ जानकारी के अनुसार जाले शंकर चौक से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे की जमीन तथा नाला अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है़ जिससे बिना बारिश के भी पीसीसी सड़क पर पानी लगा रहता है़ रास्ते से गुजरनेवाले राहगीरों को परेशानी होती है़ इधर काफी दिनों से सड़क पर पानी जमा हो गया था़ जिससे दुर्गन्ध निकलने लगी थी़ मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया था़ जिससे आसपास के मुहल्ले वाले भी परेशान होने लगे थे़ इधर रमजान नजदीक आते ही आसपास के लोगों ने प्रखंड प्रशासन से मिलकर पानी की निकासी का इंतजाम करने की गुहार लगायी थी़ परन्तु प्रखंड प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया़ शुक्रवार को गाजी मोहल्ले के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा़ गुस्साये ग्रामीण सड़क पर उतर आये़ सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें