गौड़ाबौराम . जिला आपूर्ति विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी तेरह पंचायतों में लाभुकों के बीच राशन कूपन वितरण किया जायेगा. इसके लिए बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने स्थल चयन एवं तिथि निर्धारित कर दिया है. बीडीओ श्री पंडित ने बताया कि एक से सात जुलाई तक वितरण स्थल पंचायत भवन कसरौड़ बसौली, आठ से 15 जुलाई तक सामुदायिक भवन नाड़ी, एक से सात जुलाई तक पंचायत भवन कुमैई भदौन , आठ से 15 जुलाई तक मध्य विद्यालय विष्णुपुरघाट में कसरौड़ बेलबाड़ा पंचायत, एक से सात जुलाई तक पंचायत भवन दक्षिणी कसरौड़ मेंं कसरौड़ करकौली , एक से सात जुलाई तक मध्य विद्यालय आसी एवं मध्य विद्यालय महुआर में आसी, आठ से 15 जुलाई मध्यविद्यालय कन्हैई पर कन्हैई पंचायत, एक से सात जुलाई तक मध्यविद्यालय आधारपुर, एक से सात जुलाई तक मध्यविद्यालय बौराम , एक से सात जुलाई तक मध्यविद्यालय नदैई, एक से सात जुलाई तक मध्यविद्यालय गोड़ामानसिंह, आठ से 15 जुलाई मध्यविद्यालय कोठराम में बगरासी पंचायत, एवं एक से सात जुलाई तक मध्य विद्यालय बड़गॉंव मेें मनसारा पंचायत के सभी चयनित लाभार्थियों के बीच राशन कूपन वितरण किया जायेगा. सभी वितरण स्थानों पर पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है .
कूपन वितरण की तिथि व स्थान का हुआ निर्धारण
गौड़ाबौराम . जिला आपूर्ति विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी तेरह पंचायतों में लाभुकों के बीच राशन कूपन वितरण किया जायेगा. इसके लिए बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने स्थल चयन एवं तिथि निर्धारित कर दिया है. बीडीओ श्री पंडित ने बताया कि एक से सात जुलाई तक वितरण स्थल पंचायत भवन कसरौड़ बसौली, आठ से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement