19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बढ़ रहा बदलाव की ओर: रविशंकर

केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार वदलाव की ओर बढ़ रहा है. जेपी का आंदोलन हमें बताता है कि अब देश में कोई दूसरा तानाशाह नहीं होगा. उन्होंने कहा कि क्या लालू के कं धे पर बैठ कर सुशासन दे पायेंगे. लालू अपने को जेपी का अनुयायी कहते हैं, […]

केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार वदलाव की ओर बढ़ रहा है. जेपी का आंदोलन हमें बताता है कि अब देश में कोई दूसरा तानाशाह नहीं होगा. उन्होंने कहा कि क्या लालू के कं धे पर बैठ कर सुशासन दे पायेंगे. लालू अपने को जेपी का अनुयायी कहते हैं, लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया. पूरी दुनिया की सरकारों ने अपने यहां योग दिवस मनाया, लेकिन बिहार सरकार इससे अलग रही. जदयू के नेता योग पर अनर्गल बयान देते रहे.
सूबे में कानून का राज नहीं: राधामोहन
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं है यहां तो भ्रष्टाचार, अपराध व अहंकार का गंठबंधन है. भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है. इंदिरा गांधी तानाशाह थी और नीतीश उसी तरह का बरताव कर रहे हैं. बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति बन रही है इसलिए लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को आगे आना होगा. आपातकाल लाने वाली कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की है. जो लोग उनके साथ हो गए हैं उन्हें जेपी का नाम लेने का हक नहीं है.
जेपी अनुयायियों ने कांग्रेस से मिलाया हाथ : मोदी
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आपातकाल के अनुभवों व घटनाओं का जिक्र किया. कहा कि आगे अगर लिखने का मौका मिला तो जेपी से विश्वासघात करनेवालों को भी बेनकाब करु़ंगा. आज की नयी पीढ़ी आपातकाल को नहीं जानती होगी . 40 साल बाद भी सारी बातें जेहन में है. इसने नौजवानों बेरोजगार कर दिया. आज बिहार में आपातकाल जैसी स्थिति सरकार पैदा कर रही है. भाजपा जनता के दिलों में उतर चुकी है. सच्च जेपी सेनानी कांग्रेस से समझौता नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें