13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी में व्यवसायी के कर्मियों से 26 लाख की लूट

पटना सिटी : अपराधियों ने शुक्रवार को पटना सिटी के चौक थाने की लंगूर गली के पास हथियार दिखा कर लोहा व्यवसायी के निजी कर्मचारियों से दिनदहाड़े 26 लाख रुपये लूट लिये. घटना सुबह 11:20 बजे उस वक्त हुई, जब व्यवसायी के दो निजी कर्मचारी बैग में पैसा लेकर दूसरे किसी व्यक्ति को देने जा […]

पटना सिटी : अपराधियों ने शुक्रवार को पटना सिटी के चौक थाने की लंगूर गली के पास हथियार दिखा कर लोहा व्यवसायी के निजी कर्मचारियों से दिनदहाड़े 26 लाख रुपये लूट लिये. घटना सुबह 11:20 बजे उस वक्त हुई, जब व्यवसायी के दो निजी कर्मचारी बैग में पैसा लेकर दूसरे किसी व्यक्ति को देने जा रहे थे.
घर से सिर्फ 10 फर्लाग की दूरी पर खड़े तीन अपराधियों ने रिवॉल्वर दिखा कर बैग छीन लिया और पैदल ही भाग गये. घटना के बाद सिटी एसपी पूर्वी सुधीर कुमार पोरिका व डीएसपी राजेश कुमार पहुंचे और जांच-पड़ताल की. दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इधर घटना के तुरंत बाद एसएसपी विकास वैभव ने चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया. उनकी जगह अशोक कुमार पंडित को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
लूट की साजिश पूर्व नियोजित
डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि स्क्रैप का काम करनेवाले मनीष कुमार के दो स्टाफ संजय मिश्र और रामानंद सुबह घर से बैग में 26 लाख रुपये लेकर किसी व्यापारी को देने के लिए निकले. घर से निकल कर जैसे ही दोनों गली के मुहाने पर पहुंचे, वैसे ही दो अपराधियों ने उन्हें रिवॉल्वर सटा दिया, जबकि तीसरा अपराधी उनके हाथ से बैग छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर पैदल ही भाग गये.
हिरासत में स्टाफ, संदेह के आधार पर पूछताछ
चहल-पहलवाली गली में लूटपाट के बाद चौक थाने को इसकी सूचना पीड़ित व्यवसायी मनीष कुमार के मित्र रवि ने फोन कर को दी. घटना के तुरंत बाद चौक थाने की पुलिस ने वायरलेस पर संदेश प्रसारित करते हुए चौक-चौराहों पर चेकिंग लगाने को कहा.
इधर डीएसपी को भी पुलिसकर्मियों व वायरलेस से इसकी सूचना मिली. पुलिस ने दोनों स्टाफ संजय और रामानंद को हिरासत में ले लिया है और कड़ी पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान स्क्रैप व्यवसायी मनीष कुमार ने बताया कि ये सारे पैसे मेरे नहीं थे, बल्कि मैं चार पार्टनर के साथ मिल कर स्क्रैप का काम करता हूं. उन सभी के पैसा इसमें शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.
सीसीटीवी से हो रही पड़ताल
पुलिस सूत्रों की मानें, तो स्क्रैप व्यवसायी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ तसवीरें कैद हुई हैं. पुलिस उसके फुटेज को खंगाल रही है. वहीं, व्यवसायी मनीष कुमार ने बताया कि कर्मचारी रामानंद मेरे यहां 30 सालों से काम कर रहा है, जबकि संजय को काम करते हुए एक साल हुआ है. संजय मूल रूप से गोपालपुर का रहनेवाला है और वर्तमान में वह हीरानंद साह की गली में रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें