सीवान : जिले के लोगों व पावा उन्नयन ग्राम समिति के संयोजक कुशेश्वर नाथ तिवारी के प्रयासों पर लग रहा है कि पानी फिर जायेगा. काफी प्रयासों के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग ने भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुडे़ पपौर गांव के उत्खनन के लिए अनुमति दी. पपौर के साथ-साथ नालंदा में भी उत्खनन करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग ने आठ जनवरी को लाइसेंस दिया था.
Advertisement
अब एक माह बाद शुरू होगा पपौर का उत्खनन
सीवान : जिले के लोगों व पावा उन्नयन ग्राम समिति के संयोजक कुशेश्वर नाथ तिवारी के प्रयासों पर लग रहा है कि पानी फिर जायेगा. काफी प्रयासों के बाद भारतीय पुरातत्व विभाग ने भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुडे़ पपौर गांव के उत्खनन के लिए अनुमति दी. पपौर के साथ-साथ नालंदा में भी उत्खनन […]
लाइसेंस की अवधि 30 सितंबर को खत्म हो रही है. पटना अंचल के अधीक्षण पुरातत्वविद उत्खनन केसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में खुदाई होनी थी. लाइसेंस मिलने के बाद उत्खनन टीम ने नालंदा में खुदाई शुरू कर दी तथा समय से अधिक समय तक खुदाई जारी रखी. इधर, सीवान के पपौर में खुदाई प्रारंभ नहीं होने पर कुशेश्वर नाथ तिवारी ने संपर्क किया. उन्होंने बताया कि कई तारीख देने के बाद 22 जून को अंतिम समय उत्खनन शुरू करने का आश्वासन दिया गया.
गुरुवार को केसी श्रीवास्तव सीवान अपनी टीम के साथ, तो आये लेकिन खुदाई करने नहीं. पपौर गांव के टीले का निरीक्षण कर जीरादेई गये तथा पटना लौट गये. उनसे जब पूछा गया कि सीवान में उत्खनन कब शुरू होगा, तो उन्होंने बताया कि मैं निश्चित समय नहीं बता सकता. अभी नालंदा में और समय लगेगा. उनसे जब यह पूछा गया कि अगर लाइसेंस लैप्स हो जायेगा, तो पपौर की खुदाई की योजना का क्या होगा.
इस सवाल पर वे चुप्पी साध गये. उनसे पूछा गया कि बरसात शुरू होने पर कैसे खुदाई होगी, तो उन्होंने कहा कि बरसात से कोई परेशानी नहीं होगी.इधर, समय से खुदाई शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement