11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक अनुसमर्थन समिति ने विद्यालयों का निरीक्षण किया

कुजू. मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा गठित शैक्षणिक अनुसमर्थन समिति ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम के अधिकारी सांडी स्थित प्रेम लाइन होटल के सभागार में कुछ देर के लिए ठहरे. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पूरे राज्य में आठ शैक्षणिक अनुसमर्थन समिति का गठन किया गया […]

कुजू. मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा गठित शैक्षणिक अनुसमर्थन समिति ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम के अधिकारी सांडी स्थित प्रेम लाइन होटल के सभागार में कुछ देर के लिए ठहरे. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पूरे राज्य में आठ शैक्षणिक अनुसमर्थन समिति का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में आठ सदस्य है. जो प्रत्येक तीन माह में जिला का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है. अधिकारियों ने क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बोंगाबार, तोपा, हेसागढ़ा, बोंगाहारा समेत कई विद्यालय का निरीक्षण किया. शिक्षकों से विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के अलावे शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. टीम प्रमुख लुदी कुमारी के नेतृत्व में जांच पूरा होने के बाद समिति उपायुक्त समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलेगी. जांच रिपोर्ट मानव संसाधन विभाग को सौंपेगी. जिसके बाद विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा. जांच टीम में अधिकारियों के अलावे मांडू प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, बोंगाबार प्रधानाध्यापक अशोक कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें