25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर की खबर/ पेज 7

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर प्राचार्य सहित शिक्षकों को बंधक बनायानौबतपुर . स्थानीय प्रखंड के बाड़ा में राजकीयकृत धनेश्वरी उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पोशाक, छात्रवृत्ति तथा साइकिल की राशि न मिलने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों ने विद्यालय के सभी कर्मियों को लगभग छह घंटे तक बंधक बनाये रखा.जानकारी अनुसार सुबह में विद्यालय खुलने के […]

छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर प्राचार्य सहित शिक्षकों को बंधक बनायानौबतपुर . स्थानीय प्रखंड के बाड़ा में राजकीयकृत धनेश्वरी उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पोशाक, छात्रवृत्ति तथा साइकिल की राशि न मिलने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों ने विद्यालय के सभी कर्मियों को लगभग छह घंटे तक बंधक बनाये रखा.जानकारी अनुसार सुबह में विद्यालय खुलने के साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक एकत्रित हो गये और प्रधानाध्यापिका डॉ प्रतिभा शर्मा समेत सभी शिक्षकों को कार्यालय में ही बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ वर्षा तर्वे तथा एएसआइ रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया . इसके बाद प्रधानाध्यापिका डॉ प्रतिभा शर्मा समेत सभी शिक्षकों को मुक्त कराया जा सका. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका डॉ प्रतिभा शर्मा का कहना है कि अभी लगभग आधे छात्र-छात्राओं की ही राशि आया है . शेष छात्र-छात्राओं की राशि कुछ दिनों के अंदर आ जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं की राशि आ जाने के बाद वितरण करने का फैसला किया गया था. नहीं तो छात्र-छात्राओं के बीच असंतोष फैलने की संभावना बढ़ जाती , पर किसी के बहकावे में आकर यह कार्य किया गया. बीडीओ वर्षा तर्वे का कहना है कि उन्हें इस संबंध में छात्र-छात्राओं के शिकायत मिली थी, जिसके बाद इसकी लिखित सूचना डीएम को भेज दी है. वहीं प्रधानाध्यापिका डॉ प्रतिभा शर्मा ने स्थानीय थाने में रंगदारी मांगने को लेकर विजय शर्मा, सत्येंद्र शर्मा व रवींद्र सिंह को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें