पटना. भारत निर्वाचन आयोग की तीन सदस्यीय टीम 29 जून को बिहार के सभी जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ पटना में विधानसभा चुनावों की समीक्षा बैठक करेगी. समीक्षा करने के लिए आयोग से उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, विनोद जुत्सी और महानिदेशक पीके दास आ रहे हैं. आयोग के साथ बैठक में विधि-व्यवस्था से लेकर मतदाता सूची की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से जिला और स्टेट सेक्युुरिटी प्लान सहित अन्य तरह के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जुलाई के पहले सप्ताह में होनेवाले विधान परिषद की 24 सीटों के मतदान की भी समीक्षा की जायेगी. साथ ही 31 जुलाई को राज्य की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन और उसमें किये गये संशोधनों की भी समीक्षा होगी. यह बैठक होटल मौर्य में दोपहर दो बजे से निर्धारित की गयी है.
निर्वाचन आयोग 29 को डीएम-एसपी के साथ पटना में करेगा समीक्षा बैठक
पटना. भारत निर्वाचन आयोग की तीन सदस्यीय टीम 29 जून को बिहार के सभी जिलाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों के साथ पटना में विधानसभा चुनावों की समीक्षा बैठक करेगी. समीक्षा करने के लिए आयोग से उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, विनोद जुत्सी और महानिदेशक पीके दास आ रहे हैं. आयोग के साथ बैठक में विधि-व्यवस्था से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement