10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा में ही तैयार हुई आपातकाल की पृष्ठ भूमि

फोटो – मधेपुरा 21 मधेपुरा. भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा की ओर से शुक्रवार को ‘आपातकाल के 40 साल, कहां हैं जेपी के चेले’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित भाजपा पंचायत राज मंच कार्यालय में आयोजित इस गोष्ठी में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने कहा कि आपातकाल की पृष्ठभूमि […]

फोटो – मधेपुरा 21 मधेपुरा. भारतीय जनता पार्टी मधेपुरा की ओर से शुक्रवार को ‘आपातकाल के 40 साल, कहां हैं जेपी के चेले’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित भाजपा पंचायत राज मंच कार्यालय में आयोजित इस गोष्ठी में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने कहा कि आपातकाल की पृष्ठभूमि मधेपुरा में तैयार की गयी थी. 19 मार्च 1974 को गांधी मैदान पटना में जेपी की सभा में गोली चली और इसके एक दिन बाद 20 मार्च को मधेपुरा में पुलिस की गोली से सदानंद यादव की मौत हुई थी. इसके बाद जय प्रकाश नारायण ने बिहार के विधायकों से इस्तीफा देने कहा तो सर्वप्रथम मधेपुरा के उदाकिशुनगंज विधायक राज नंदन प्रसाद यादव ने सबसे पहला इस्तीफा सौंपा था. गोष्ठी में उपस्थित पूर्व मंत्री रवींद्र चरण यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार भारती, किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद अकेला व पंचायती राज मंच के अध्यक्ष आभाष आनंद झा ने कहा कि आपातकाल के गर्भ से निकले छात्र नेता लालू यादव व नीतीश कुमार पथभ्रष्ट और घोर सत्ता भोगी हो गये हैं. इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दिलीप सिंह, गणेश गुंजन, प्रो अमोल राय आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा नेता स्वदेश कुमार ने की. गोष्ठी में हरित कुमार कृष्ण, संतोष जायसवाल, दीपक यादव, मणींद्र दास, राहुल यादव, अंकेश यदुवंशी, किशोर कुमार, मुन्ना सिंह, अरुण ऋषिदेव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें