बारसोई . जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा परवरिश योजनांतर्गत बारसोई के 57 एचआइवी पॉजिटिव बच्चों के बीच तीन माह की राशि उनके खाते में जमा कर दी गयी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निकहत आरा ने बताया कि जांच के दौरान बारसोई क्षेत्र में 18 वर्ष से कर्म उम्र के 57 बच्चे एचआइवी पॉजिटिव पाये गये. जिनको परवरिश के लिए एक से पांच वर्ष के बच्चों को प्रतिमाह नौ सौ रुपये तथा छह वर्ष से 18 वर्ष तक प्रति बच्चे प्रतिमाह एक हजार रुपये उनके खाते में जमा किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इनमें 41 लड़का तथा 16 लड़की हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद यदि और पीडि़त पाये गये तो वे कार्यालय में आवेदन देकर योजना में शामिल हो जायें. ज्ञात हो कि पूरे कटिहार जिला में एचआइवी पॉजिटिव 125 बच्चे हैं. जिनमें 57 बारसोई क्षेत्र से हैं. श्री आरा ने कहा कि एचआइवी से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है जागरूक होना तथा लोगों को सावधानी बरतना, तभी इस पर काबू पाया जा सकता है.
57 पीडि़त बच्चों को दी गयी राशि
बारसोई . जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा परवरिश योजनांतर्गत बारसोई के 57 एचआइवी पॉजिटिव बच्चों के बीच तीन माह की राशि उनके खाते में जमा कर दी गयी. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निकहत आरा ने बताया कि जांच के दौरान बारसोई क्षेत्र में 18 वर्ष से कर्म उम्र के 57 बच्चे एचआइवी पॉजिटिव पाये गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement