हसनपुर. थाना क्षेत्र के गंगासागर चौक पुल के समीप बाजार के व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल का मक्का केंद्र संचालित हो रहा था. जिसकी देखरेख गंगा चौधरी कर रहे थे. बाजार के मोटिया संघ अपनी मजदूरी बढ़ाने को लेकर वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे जिसका विरोध क्रय केंद्र के कर्मियों के द्वारा किया गया जिस पर मारपीट पर उतारु हो गए. मोटिया संघ के मजदूरांे ने बताया कि मोटिया को वेवजह परेशान करने के लिए बदनाम किया जा रहा है. जिसमें क्रय केंद्र के कर्मी घायल भी हो गये. थाना में दिये आवेदन मे क्रय केंद्र की देखरेख कर रहेंे गंगा चौधरी ने थाना मे दिए आवेदन मे बताया कि गंगा आजाद के साथ सैकड़ों की संख्या मोटिया क्रय केंद्र पर पहुंच कर रंगदारी की मांग करने लगे कहने लगे कि पहले कमीशन दो तब मक्का उतारों. जिसका विरोध कर्मियों के द्वारा किया जाने लगा जिसमें क्रय केंद्र के दो कर्मी चंदन कुमार व प्रदीप यादव घायल हो गए. थाना मे दिए आवेदन मे गंगा आजाद, राकेश कुमार यादव,हरदेव यादव,बनारसी यादव, अमरिका यादव, विनोद कुमार, रामबाबू महतो को नामजद सहित पचास अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद आजाद,हरदेव यादव, बनारसी यादव, अमरिका यादव, विनोद कुमार, रामबाबू महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमे गंगा आजाद पर वर्ष 2006 मे भी मामला दर्ज है जिसमें भी आरोपित हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र मे विधि व्यवस्था बिगाड़ने मे जिनका भी हाथ होगा उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति कों नियंत्रण करने के लिए पड़ोस के थाना सिंघिया व बिथान के अलावा पुलिस लाइन से जवानों को मंगाया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर मजदूरों ने किया हंगामा
हसनपुर. थाना क्षेत्र के गंगासागर चौक पुल के समीप बाजार के व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल का मक्का केंद्र संचालित हो रहा था. जिसकी देखरेख गंगा चौधरी कर रहे थे. बाजार के मोटिया संघ अपनी मजदूरी बढ़ाने को लेकर वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे जिसका विरोध क्रय केंद्र के कर्मियों के द्वारा किया गया जिस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement