शहर के प्रमुख होटल, वाहन व बाइक की डिक्की हुई जांच एसपी ने सभी थानेदारों को किया अलर्ट, दिये कई निर्देश संवाददाता. गोपालगंज शहर में अपराधियों के प्रवेश होने की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को पूरा दिन होटलों में छापेमारी की. वाहन के डिक्की की जांच से लेकर झोला-बैग की सघन जांच की गयी. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने सभी थानों को अलर्ट जारी किया है. चौकसी के साथ पुलिस अफसरों को अपराधियों की सूचना मिलने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. शहर में अचानक पुलिस की जांच से होटल व रेस्टोरेंट में ठहरे लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो शहर में किसी बड़े अपराधियों के गिरोह के आने की खबर मुखबिरों से मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में पुलिस को वाहनों की जांच करने का आदेश दिया. सुबह से शुरू हुए जांच और छापेमारी अभियान देर शाम तक जारी रहा. जादोपुर इलाके में थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहनों की सघन जांच की. डिक्की और झोला लेकर आ रहे लोगों की तलाशी ली गयी. इधर, शहर में जादोपुर, बंजारी रोड़, सिनेमा रोड़, पुरानी चौक, थावे रोड़, मौनिया चौक समेत प्रमुख होटलों में छापेमारी की गयी.
शहर में अपराधियों के घुसने की सूचना पर छापेमारी
शहर के प्रमुख होटल, वाहन व बाइक की डिक्की हुई जांच एसपी ने सभी थानेदारों को किया अलर्ट, दिये कई निर्देश संवाददाता. गोपालगंज शहर में अपराधियों के प्रवेश होने की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को पूरा दिन होटलों में छापेमारी की. वाहन के डिक्की की जांच से लेकर झोला-बैग की सघन जांच की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement