25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक जमा करें शौचालय निर्माण की सूची

डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा ने दिये निर्देश-विद्यालय के खातों में भेजी जा चुकी है राशि -एक यूनिट डेढ़ लाख रुपये करना हैं खर्च संवाददाता, गोपालगंज वैसे उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जहां शौचालय निर्माण हो रहा है. वे 30 जून तक शौचालय निर्माण पूरा कर उसकी सूची डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे. यह बात […]

डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा ने दिये निर्देश-विद्यालय के खातों में भेजी जा चुकी है राशि -एक यूनिट डेढ़ लाख रुपये करना हैं खर्च संवाददाता, गोपालगंज वैसे उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जहां शौचालय निर्माण हो रहा है. वे 30 जून तक शौचालय निर्माण पूरा कर उसकी सूची डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे. यह बात डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश ने कही. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिये प्रत्येक यूनिट डेढ़ लाख रुपये व्यय करने का प्रावधान है. राशि संबंधित विद्यालयों के खातों में भेज दी गयी है. 27 शौचालयों का निर्माण करना हैं, जिसमें 15 बालक तथा 17 बालिका के लिये होंगे. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य तेजी पर है.जहां शौचालय निर्माण होना है शौचालय संख्याप्रखंड बालक बालिका बैकुंठपुर 1 1बरौली 2 1गोपालगंज 2 1कटेया 1 0कुचायकोट 1 2मांझा 1 1पंचदेवरी 1 1फुलवरिया 1 0सिधवलिया 1 1थावे 1 0उचकागांव 3 4योग 15 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें