Advertisement
हाथों की रेखाओं में छिपा है बहुत से राज़
हाथों की रेखाओं में छिपा है आपके साथी के धोखेबाज होने का राज हमने अक्सर लोगों को कहते सुना है कि आपका भविष्य और वर्तमान आपके हाथों में है. आप जितनी मेहनत करेंगे आपका भविष्य उसी दिशा में आगे बढ़ेगा. लेकिन हमारे देश में ज्योतिष जो कि अब एक विज्ञान बन चुका है उनका कहना […]
हाथों की रेखाओं में छिपा है आपके साथी के धोखेबाज होने का राज
हमने अक्सर लोगों को कहते सुना है कि आपका भविष्य और वर्तमान आपके हाथों में है. आप जितनी मेहनत करेंगे आपका भविष्य उसी दिशा में आगे बढ़ेगा. लेकिन हमारे देश में ज्योतिष जो कि अब एक विज्ञान बन चुका है उनका कहना है कि आप का भविष्य आपकी हाथ की रेखाओं में छिपा है. अगर आप मेहनत सही दिशा में नहीं करेंगे और आपकी किस्मत आपका साथ ना दें तो पूरी कोशिश के बावजूद भी कमी रह जाती है. हमने अक्सल लोगों के कहते सुना है मेहनत तो पूरी की पर किस्मत ने साथ नहीं दिया. हर वर्ग के लोग ज्योतिष पर विश्वास रखते हैं. बड़े – बड़े अभिनेता और सफलता के जरम सीमा पर पहुंचे हुए लोगों के हाथों में मोती.,मणिक, पुखराज और तरह- तरह की अंगुठिया इस बात को साबित करने के लिए काफी है. तो क्यों ने आप भी मेहनत करने से पहले अपनी किस्मत के कनेक्शन को ठीक कर लें. आइये आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने भविष्य को अपने हाथ की रेखाओं में देख सकते हैं.
हाथों में भविष्य छाकने का आसान तरीका
ज्योतिष विज्ञान एक विशाल सागर की तरह है आप इसमें जितने डूबेंगे उसकी गहराई और बढ़ती जायेगी फिहलाह हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जिसमें आप किसी के भी भूत, भविष्य और वर्तमान बता सकते हैं. किसी के हाथों की रेखाओं को देखने में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. आपका एक गलत मुल्याकंन किसी को गलत दिशा में मोड़ सकता है. सबसे पहले हस्तरेखा में हाथों की बनावट पर नजर डालनी चाहिए. दोनों हाथों की बनावट में क्या अंतर है पहले उस पर नजर रखें. आप हाथों की रेखाओं को देखने में जितनी सावधानी बरतेंगे आपकी भविष्यवाणी उतनी ही सटीक होगी.
आपके हाथों की रेखा प्यार और धोखे का करेगी खुलासा
भारतीय संस्कृति में आज भी मां – बाप बच्चों के रिश्ते तय करते हैं. दुल्ला और दुल्हन के कई गुणों के मिलने के बाद भी दोनों में झगड़े होते हैं. ऐसे में मां- बाप चिंतित हो जाते हैं कि हमने तो सारे गुण मिलाकर शादी की फिर कमी कहां रह गयी. तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने साथी का हाथ देखकर यह जान सकते हैं कि वह आपके प्रति कितना वफादार होगा.
इसके लिए आपको हाथों की रेखाओं में शुक्र पर्वत और हृदय रेखा को विशेष रूप से देखना होगा. इसे देखकर आप किसी के भी चरित्र का अनुमान लगा सकते है. शुक्र क्षेत्र की स्थिति अँगूठे के निचले भाग में होती है, जिन व्यक्तियों के हाथ में शुक्र पर्वत अधिक उठा हो तो यह अंदाजा लगाना चाहिए कि उस व्यक्ति का स्वभाव विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण रखने वाला तथा वासनात्मक प्रेम की ओर झुकाव रखने वाला है. इसे और अधिक स्पष्ट करने के लिए उसके हाथों का और गौर से देखने पर पायेगे कि उसका पहला पोरू बहुत छोटा है. ऐसे व्यक्ति से धोखे का खतरा अधिक होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement