13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में जानलेवा हुआ मानसून, मृतकों की संख्या 70 हुई

अहमदाबाद : गुजरात में भारी बारिश और इससे कई हिस्सों में बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या बढ कर 70 हो गयी है. अकेले बारिश से बुरी तरह प्रभावित अमरेली जिले में 26 लोगों की मौत हुयी […]

अहमदाबाद : गुजरात में भारी बारिश और इससे कई हिस्सों में बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के कारण राज्य में मरने वालों की संख्या बढ कर 70 हो गयी है. अकेले बारिश से बुरी तरह प्रभावित अमरेली जिले में 26 लोगों की मौत हुयी है.

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 70 लोगों की मौत हुई है. गुजरात राज्य आपात नियंत्रण कक्ष द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकडों के अनुसार 26 लोगों की मौत बारिश से सबसे अधिक प्रभावित अमरेली जिले में हुई है, जबकि भरुच, जामनगर, कच्छ एवं राजकोट जिलों में पांच-पांच लोगों की जान गई है.

देवभूमि-द्वारका में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि भावनगर, जूनागढ एवं सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन लोग मरे हैं. आधिकारिक आंकडों के अनुसार दाहोद, मेहसाणा, मोरबी और सूरत में दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि खेडा, पोरबंदर एवं वलसाड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.

इसी बीच गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नितिन पटेल ने बताया कि हमने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा हमने यह भी फैसला लिया है कि प्रभावित इलाकों में लोगों को आगामी 10 दिनों तक नकद राशि भी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें