बाजार में लगे विभिन्न बीज दुकानों पर सुबह होते ही बीज की खरीदारी करने के लिए भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. इस संबंध में किसानों का नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित में कोई सार्थक काम नहीं किया जाता है. वे कागजी खानापूर्ति ही करते है. किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिलता है. अगर योजना का लाभ किसानों को मिलता रहता तो यहां के मजदूर किसान पलायन को मजबूर नहीं होते.
Advertisement
खरीफ फसल के लिए किसान तैयार, बारिश नहीं होने से हो रही देरी, धनरोपनी में होगा विलंब
बांका: मौसम की मार से त्रस्त किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं. लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण अब तक जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा धान का बिचड़ा अब तक नहीं बोया गया है. साथ ही अन्य खरीक फसल मक्का अरहर सहित अन्य फसल की बोआई बाधित है. सरकार […]
बांका: मौसम की मार से त्रस्त किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं. लेकिन मौसम की बेरुखी के कारण अब तक जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के किसानों द्वारा धान का बिचड़ा अब तक नहीं बोया गया है. साथ ही अन्य खरीक फसल मक्का अरहर सहित अन्य फसल की बोआई बाधित है. सरकार की ओर से किसानों के उत्थान के लिए रियायती दर पर बीज उपलब्ध करायी जाती है. लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से किसान बीज की खरीदारी नहीं कर रहे हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के किसानों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है. मॉनसून की मार के कारण खरीफ फसल कि लिए किसान अपनी खेतों में बीज न के बराबर डाले हैं. दो दिन पूर्व से बीज की खरीदारी में तेजी आयी है किसानों को हिदायत दी गयी है कि वे अधिकृत दुकानों से खाद व बीज की खरीदारी कर उनका रसीद भी लें, ताकि शिकायत आने पर उस पर कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement