जिसकी पहचान संजय पंडित पिता स्व मोती पंडित चिरौता थाना बेलहर, बैजनाथ यादव पिता छेदी यादव, चिरौता बेलहर, राजेश कुमार यादव पिता चेतु यादत तेतरीया लक्ष्मीपुर व बेबी कुमारी पिता जगदीश राणा चिगुलिया बेलहर के रूप में की गयी है. जबकि लूटकांड का सरगना बनजामा निवासी पंकज यादव एवं योगियाटिल्हा निवासी सुमित यादव अब भी फरार है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने आगे बताया कि महिला बेबी कुमारी को उसके घर से बरामद किया है.
यह महिला अपने गिरोह के लिए राहगीरों को फंसाने का काम करती थी. जबकि शेष को एक नंबर सर्मिल योगिया टिल्हा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकरोक्ति बयान में बताया कि प्रकाश व सुमित यादव के कहने पर वे लूटकांड को अंजाम दिया करते थे. छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ दूबे देवगुरु, नीरज ठाकुर, मजहर मकबूल, कटोरिया थाना प्रभारी रामप्रवेश, लक्ष्मीपुर थाना के अनिल पासवान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.