कचना ओपी प्रभारी अमृत साह द्वारा विवाद सुलझाने के क्रम में उनकी बात न मानने पर सुकुमार दास को बुरी तरह पीटा गया था. जब ग्रामीणों ने कचना ओपी का घेराव किया, तो एसडीओ ने पीड़ित के इलाज करवाने का खर्चा दिलवाने व दबंग ओपी प्रभारी अमृत साह पर मुकदमा कर गिरफ्तार करने की बात कही थी. लेकिन, पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आये दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराधी को पकड़ने की बजाय अपराधी के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने में लगी है.
पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि अपहृत नंद किशोर को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी न ही अपहर्ताओं की गिरफ्तारी हुई. श्री आलम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पुलिस अपहृत नंद किशोर को बरामद करे. अपहर्ता संग आजमनगर थाना प्रभारी को भी गिरफ्तार करे, नहीं तो बारसोई थाना का घेराव किया जायेगा व पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के विरोध में जन आंदोलन चलाया जायेगा. उधर, सड़क जाम के कारण सड़क कीदोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, बीडीओ राजाराम पंडित, बारसोई थाना प्रभारी अभय यादव दल बल के साथ जाम स्थल पहुंचे व 24 घंटे के भीतर अपहृत नंद किशोर को बरामद करने का आश्वासन दिया. वहीं अपहर्ता सहित आजमनगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की बात कही. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.