22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण में आजमनगर थाना प्रभारी की संलिप्तता का लगाया आरोप, गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम

बारसोई: बारसोई थाना क्षेत्र के धचना गांव के एक भाई बलराम यादव की बुरी तरह पिटाई व दूसरे भाई नंद किशोर के अपहरण मामले में आजमनगर थाना प्रभारी की संलिप्तता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. मामले को लेकर ग्रामीणों ने बारसोई ब्लॉक […]

बारसोई: बारसोई थाना क्षेत्र के धचना गांव के एक भाई बलराम यादव की बुरी तरह पिटाई व दूसरे भाई नंद किशोर के अपहरण मामले में आजमनगर थाना प्रभारी की संलिप्तता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. मामले को लेकर ग्रामीणों ने बारसोई ब्लॉक चौक को जाम कर दिया.जाम के कारण सड़क कीदोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन वहां पहुंचा व 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया. ग्रामीणों का नेतृत्व पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम कर रहे थे.
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि पुलिस दो दिन बीत जाने के बाद भी अपहृत की बरामदगी नहीं कर पायी है. अरोपियों की अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हो सकी है. जिस नूर हसन के मकान में अरोपियों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा, उस मकान को अब तक जांच कर सील क्यों नहीं किया गया. ग्रामीणों ने सारे मामलों की लीपा-पोती करने का आरोप पुलिस पर लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को बारसोई ब्लॉक चौक को जाम कर दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम कर रहे थे. पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि पुलिस की तानाशाही बढ़ती जा रही है.

कचना ओपी प्रभारी अमृत साह द्वारा विवाद सुलझाने के क्रम में उनकी बात न मानने पर सुकुमार दास को बुरी तरह पीटा गया था. जब ग्रामीणों ने कचना ओपी का घेराव किया, तो एसडीओ ने पीड़ित के इलाज करवाने का खर्चा दिलवाने व दबंग ओपी प्रभारी अमृत साह पर मुकदमा कर गिरफ्तार करने की बात कही थी. लेकिन, पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. आये दिन अपराध बढ़ता जा रहा है. पुलिस अपराधी को पकड़ने की बजाय अपराधी के साथ मिल कर घटना को अंजाम देने में लगी है.

पूर्व विधायक श्री आलम ने कहा कि अपहृत नंद किशोर को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पायी न ही अपहर्ताओं की गिरफ्तारी हुई. श्री आलम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पुलिस अपहृत नंद किशोर को बरामद करे. अपहर्ता संग आजमनगर थाना प्रभारी को भी गिरफ्तार करे, नहीं तो बारसोई थाना का घेराव किया जायेगा व पूरे जिले में पुलिस प्रशासन के विरोध में जन आंदोलन चलाया जायेगा. उधर, सड़क जाम के कारण सड़क कीदोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, बीडीओ राजाराम पंडित, बारसोई थाना प्रभारी अभय यादव दल बल के साथ जाम स्थल पहुंचे व 24 घंटे के भीतर अपहृत नंद किशोर को बरामद करने का आश्वासन दिया. वहीं अपहर्ता सहित आजमनगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की बात कही. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें