Advertisement
लाश के लिए हाइवे जाम
स्कॉर्पियो ने दो को कुचला, हादसे के 16 घंटे बाद मिला दूसरा शव डुमरांव : बुधवार की रात शहर के स्टेट हाइवे पर बेलगाम स्कॉर्पियो ने दो लोगों को धक्का मार कर मौत की नींद सुला दी. वहीं, चालक गाड़ी को लेकर भागने के क्रम में पांच लोगों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया. […]
स्कॉर्पियो ने दो को कुचला, हादसे के 16 घंटे बाद मिला दूसरा शव
डुमरांव : बुधवार की रात शहर के स्टेट हाइवे पर बेलगाम स्कॉर्पियो ने दो लोगों को धक्का मार कर मौत की नींद सुला दी. वहीं, चालक गाड़ी को लेकर भागने के क्रम में पांच लोगों को धक्का मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी.
मृतकों में सोनू कुमार का शव परिजनों के कब्जे में है. वहीं, संजय कुमार का शव नहीं मिलने पर मृतक के परिजनों सहित गांववालों ने स्टेट हाइवे को जाम कर गुरुवार को दिन भर हंगामा किया. इस हादसे में स्कॉर्पियो मालिक सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो नगर पर्षद के पूर्व उपचेयरमैन ब्रह्मा कुमार ठाकुर की बतायी जाती है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, संजय कुमार के शव को खोजने में पुलिस जुटी हुई है.
अहले सुबह ही जाम हुई सड़क : घटना के बारे में लोगों को बुधवार की रात ही जानकारी मिल गयी थी, लेकिन ज्यादा रात हो जाने से लोग सड़क पर नहीं उतर पाये. गुरुवार को अभी पौ भी नहीं फटा था कि लोग हादसे व मृतक संजय का शव बरामदगी को लेकर स्टेट हाइवे पर डुमरेजनी मोड़ के समीप पहुंच गये और सड़क को करीब 10 घंटे तक जाम कर जोरदार हंगामा किया. सड़क पर उतरे ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे.
लोगों का कहना था कि अगर पुलिस अपनी डय़ूटी सही से बजाती, तो यह हादसा नहीं होता और हादसा हो भी गया, तो एक शव घटना स्थल से गायब नहीं होता. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस जब तक शव को बरामद कर परिजनों को सौंप नहीं देती, तब तक हमलोग प्रदर्शन करते रहेंगे.प्रदर्शन का नेतृत्व बीर लोरिक अहीर संस्थान के अध्यक्ष करतार सिंह यादव व रजडीहा मुखिया भरत तिवारी कर रहे थे. इसके अलावे खिरौली मोड़, राजगढ़ चौक व कोरानसराय नहर रोड को भी लोगों ने जाम कर यातायात को बाधित कर दिया था. पूरे दिन इन सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा.
घटनास्थल पर डीएम व एसपी को बुलाने पर अड़े थे प्रदर्शनकारी: प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने पहुंचे पुलिस प्रशासन को आक्रोश ङोलना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव के दौरान पुलिस के वैन का शीशा टूट गया और किसी तरह पुलिस मौके से खिसक गयी. इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल के एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी रामकृष्ण गुप्ता, डीसीएलआर अजीत कुमार, बीडीओ जनार्दन तिवारी सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर कैंप की हुई थी. घटना स्थल पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने गुस्साये ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किये, लेकिन ग्रामीण डीएम व एसपी को बुलाने पर अड़े थे.
बारिश से मामला पड़ा नरम : बुधवार की शाम से हो रही बारिश के कारण हादसे के बाद ही मामला नरम पड़ गया. जिस तरह से लोग आक्रोशित थे, अगर बारिश थम गयी, होती तो बक्सर की गोलंबरवाली घटना शायद फिर से दुबारा जिले में घट सकती थी, लेकिन ने प्रदर्शनकारियों को इधर-उधर होने पर मजबूर कर दिया.
मुआवजा देने के आश्वासन पर खत्म हुआ जाम : पीड़ित को मुआवजा, नौकरी देने के आश्वासन पर गुरुवार की देर शाम सड़क से जाम हटा. इस दौरान एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी आरके गुप्ता, मुखिया भरत तिवारी के अलावे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दीपक कुमार, रिजवान शेखर सहित लव पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement