Advertisement
सिंगिंग बार में तोड़फोड़, मारपीट
सिटी सेंटर पुलिस ने गिरफ्तार किया 14 उपद्रवियों को 11 को फांड़ी से ही दे दी गयी जमानत, विरोध प्रदर्शन दुर्गापुर : सिटी सेंटर फांड़ी स्थित एक बार में बुधवार की रात दो गुटों के बीच पसंदीदा गाने को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर बारह उपद्रवियों को […]
सिटी सेंटर पुलिस ने गिरफ्तार किया 14 उपद्रवियों को
11 को फांड़ी से ही दे दी गयी जमानत, विरोध प्रदर्शन
दुर्गापुर : सिटी सेंटर फांड़ी स्थित एक बार में बुधवार की रात दो गुटों के बीच पसंदीदा गाने को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर बारह उपद्रवियों को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया.
इनमें से 11 को फांड़ी से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया. जबकि मृणाल कांति दत्ता को मारपीट के आरोप में दुर्गापुर महकमा अदालत में गुरुवार को पेश किया गया. अदालत ने जमानत अर्जी मंजूर कर रिहा करने का आदेश दिया. बुधवार की रात डांस बार में गीत संगीत का कार्यक्रम चल रहा था.
पसंदीदा गाना सुनने के मुद्दे पर दो गुटों में विवाद शुरू हो गया. स्थिति बिगड़ते देख बार में तैनात बाउंसरों ने उन्हें बाहर निकाल दिया. उसके बाद दोनो गुटों के समर्थक जमा हो गये तथा बार में घुसकर तोड़फोड़ की. सिनेमा हॉल के सामने लगे एलक्ष्डी टीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
सिनेमा पोस्टर बोर्ड को भी क्षति पहुंचायी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर बारह उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. मालूम हो कि इस बार में तीन बार इस तरह का घटना घट चुकी है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (इस्ट) अमिताभ माईती ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है. मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि सिं¨गग बार के नाम पर नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस लिया गया. वहां पर डांस या नंगा नाच हो रहा है इसकी जानकारी उन्हे नहीं है. फिर भी सच्चई आने पर कार्रवाई की जायेगी.
सिंगिंग बार के खिलाफ डीवाइएफआइ कर्मियों ने महकमा शासक कस्तुरी सेन गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर डांस बार बंद करने की मांग की. नेता सिद्धार्थ बोस, रुबी दास ने बताया कि सिं¨गग बार के नाम पर नंगा नाच बार में पेश किया जाता है. तीन से चार बार बार में मारपीट की घटना हो चुकी है. बावजूद पुलिस प्रशासन और नेता या मंत्री कार्रवाई करने में हिचकिचा रहे है. महकमा शासक कस्तुरी सेन गुप्ता ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement