18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिक को देना होगा शुल्क

मोतिहारी : शहर में निजी भवनों पर विज्ञापन लगाने का भी टैक्स लगेगा. विज्ञापन पर लगने वाले नगरपालिका टैक्स की राशि मकान मालिक को देनी होगी. निजी भवनों पर लगने वाले विज्ञापन के लिए टैक्स की राशि तिमाही होगी. वर्ष में चार बार टैक्स लगेगा. टैक्स का दर प्रति दस रुपये प्रति वर्ग फीट तिमाही […]

मोतिहारी : शहर में निजी भवनों पर विज्ञापन लगाने का भी टैक्स लगेगा. विज्ञापन पर लगने वाले नगरपालिका टैक्स की राशि मकान मालिक को देनी होगी. निजी भवनों पर लगने वाले विज्ञापन के लिए टैक्स की राशि तिमाही होगी. वर्ष में चार बार टैक्स लगेगा. टैक्स का दर प्रति दस रुपये प्रति वर्ग फीट तिमाही होगा. नप प्रशासन की निजी विज्ञापनों पर विशेष नजर है.
इसको लेकर विभागीय स्तर पर कर-संग्राहकों से निजी भवनों पर लगे विज्ञापनों के मकान मालिक नाम सहित सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद विज्ञापन टैक्स की लगने वाली राशि वसूली के लिए मकान मालिकों को नोटिस भेजा जायेगा. इसके साथ ही शहर में बिना अनुमति लगे होर्डिग व बैनर-पोस्टर से संस्थानों को चिह्न्ति कर रिपोर्ट तैयार हो रही है. जानकारी के मुताबिक सूची तैयार होने पर संबंधित संस्थानों को भी टैक्स वसूली के लिए नोटिस भेजेगी.
हो रहा लाखों का नुकसान
फिलहाल निजी मकानों पर लगे विज्ञापन से नगरपालिका को टैक्स नहीं मिलता है. जबकि शहर की दर्जनों मकान विज्ञापनों से पटा हुआ है. इससे नप को प्रतिमाह करीब लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. नगरपालिका अधिनियम के तहत निजी भवनों पर लगे विज्ञापन के लिए निर्धारित टैक्स वसूली का प्रावधान है.
वॉल पेंटिंग पर भी टैक्स
निजी भवनों पर लगने वाले कंपनियों के प्रोडक्ट के विज्ञापन का होर्डिग-बैनर के अलावे वॉल पेंटिंग पर भी टैक्स लगेगा. छोटे-बड़े सभी तरह की विज्ञापनों पर यह टैक्स तय दर देना होगा.
डीएम ने 28 पंचायत रोजगार सेवकों की सेवा की समाप्त
मोतिहारी. डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने 28 पंचायत रोजगार सेवकों की सेवा समाप्त कर दी़ ये सभी पंचायत रोजगार सेवक कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे थ़े इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक के अध्यक्ष रामनाथ कुमार की भी सेवा समाप्त कर दी गयी है़
बताया कि ये लोग कई दिनों से हड़ताल पर थ़े जिला प्रशासन द्वारा इन्हें काम पर लौटने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन ये लोग काम पर नहीं लौट़े इस कारण डीएम ने सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें