15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदन तामांग हत्याकांड: सीबीआइ की चाजर्शीट के बाद पहाड़ पर गरमायी राजनीति, अचानक दिल्ली गये गुरूंग

सिलीगुड़ी: गोरामुमो सुप्रीमो तथा जीटीए चीफ बिमल गुरूंग आज तीन अन्य नेताओं को साथ लेकर अचानक दिल्ली रवाना हो गये. दाजिर्लिंग से उनका काफिला दिन के करीब 10 बजे रवाना हुआ और 1.30 बजे के सेवा विमान से बागडोगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. उनके साथ गोजमुमो के तीन अन्य नेता विनय तामांग, […]

सिलीगुड़ी: गोरामुमो सुप्रीमो तथा जीटीए चीफ बिमल गुरूंग आज तीन अन्य नेताओं को साथ लेकर अचानक दिल्ली रवाना हो गये. दाजिर्लिंग से उनका काफिला दिन के करीब 10 बजे रवाना हुआ और 1.30 बजे के सेवा विमान से बागडोगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गये. उनके साथ गोजमुमो के तीन अन्य नेता विनय तामांग, अनित थापा तथा पीटी ओला भी दिल्ली गये हैं.
बागडोगरा हवाई अड्डे पर बिमल गुरूंग ने संवाददाताओं से किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं की.

काफी पूछे जाने पर उनके साथ दिल्ली दौरे पर जा रहे गोजमुमो के वरिष्ठ नेता विनय तामांग ने कहा कि बिमल गुरूंग के साथ गोजमुमो के तीन अन्य नेता दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में उनके कार्यक्रमों के बारे में विनय तामांग ने कोई जानकारी नहीं दी. मदन तामांग हत्याकांड में सीबीआई द्वारा दायर चाजर्शीट दायर किये जाने के बाद बिमल गुरूंग तथा उनके साथी नेता पहली बार दिल्ली जा रहे हैं. सीबीआई ने अपने चाजर्शीट में बिमल गुरूंग, उनकी पत्नी आशा गुरूंग तथा विनय तामांग सहित 23 गोजमुमो नेताओं को आरोपी बनाया है. इस आरोप में बिमल गुरूंग के दिल्ली यात्र को लेकर दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में राजनैतिक चर्चा काफी तेज हो गई है.

इस यात्रा के संबंध में गोजमुमो सूत्रों ने बताया कि बिमल गुरूंग नई दिल्ली में अपने स्वास्थ्य की जांच करवायेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलने की कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना में दाजिर्लिंग शहर का भी नाम शामिल किया.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिल कर बिमल गुरूंग उनका शुक्रिया अदा करेंगे. इसके साथ ही बिमल गुरूंग केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करने वाले हैं. दाजिर्लिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया प्रधानमंत्री तथा केन्द्रीय गृह मंत्री सहित कई केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की व्यवस्था करने में लगे हैं. इस बीच, दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में बिमल गुरूंग के अचानक दिल्ली यात्र को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि हाल ही में राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी दाजिर्लिंग दौरे पर आयी थीं. 17 जून को रिचमंड हिल सरकारी गेस्ट हाउस में बिमल गुरूंग और ममता बनर्जी के बीच बैठक हुई थी. राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी बिमल गुरूंग को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रही है. भाजपा नेताओं ने भी ममता तथा बिमल गुरूंग के बीच हुए इस मुलाकात को आड़े हाथों लिया था. माना जा रहा है कि बिमल गुरूंग भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर एक बार फिर से अपनी जदीकीयां दिखाने की कोशिश करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने को लेकर संदेह
नई दिल्ली यात्र के दौरान बिमल गुरूंग तथा उनके साथ जा रहे गोजमुमो के अन्य नेता प्रधानमंत्री से मिल पायेंगे या नहीं, इस बात को लेकर संदेह है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि मदन तामांग हत्याकांड में बिमल गुरूंग सहित गोजमुमो के 23 नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने चाजर्शीट दायर कर दी है. बिमल गुरूंग अभी चाजर्शीटेड नेता हैं. ऐसे नेता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिलेंगे, इस बात को लेकर संदेह है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बिमल गुरूंग से मुलाकात करने पर प्रधानमंत्री की छवि खराब हो सकती है. ऐसे में स्वाभाविक तौर पर प्रधानमंत्री इस मुलाकात को टालने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें