13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले दीक्षांत समारोह का नहीं मिल रहा रिकॉर्ड

फोटो :: विवि का लोगो- उपाधि व गोल्ड मेडल का रिकॉर्ड भी है शामिल- संचिकाओं की तलाश में जुटा विवि प्रशासनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में पिछले साल नवंबर में हुए दीक्षात समारोह का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है. इसमें गोल्ड मेडल पाने वाले स्नातक व पीजी के टॉपरों के नाम, पीएचडी, डीलिट, डीलिस की उपाधि […]

फोटो :: विवि का लोगो- उपाधि व गोल्ड मेडल का रिकॉर्ड भी है शामिल- संचिकाओं की तलाश में जुटा विवि प्रशासनसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में पिछले साल नवंबर में हुए दीक्षात समारोह का रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है. इसमें गोल्ड मेडल पाने वाले स्नातक व पीजी के टॉपरों के नाम, पीएचडी, डीलिट, डीलिस की उपाधि हासिल करने वाले शोधार्थियों के रिकॉर्ड भी शामिल है. मामले का खुलासा होने के साथ ही विवि अधिकारी इसकी तलाश में जुट गये हैं. अब तक की जांच में पता चला है कि दीक्षांत समारोह से संबंधित सभी संचिकाएं एक लाल कपड़े में बांध कर परीक्षा विभाग में रखा गया था. काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार सिंह को विवि बुलाया गया. उन्होंने भी परीक्षा विभाग में संचिकाओं को ढ़ूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन अभी तक वह नहीं मिल सका है.संचिकाओं में पिछली तमाम बैठकों की प्रोसिडिंग, गाउन खरीद से संबंधित ब्योरा, राज्यपाल, कुलपति सहित अन्य प्रोसेसर के भाषणों की प्रतिलिपि भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यह पूरा रिकॉर्ड फिर से तैयार करने के लिए विवि के पास पर्याप्त समय नहीं है. आयोजन समिति में शामिल दोेनों सदस्यों, डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव व डॉ उपेंद्र मिश्रा ने भी नये सिरे से इसे तैयार करने में अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. इससे विवि अधिकारियों की चिंता और भी बढ़ गयी है. कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि संचिकाओं को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है जल्द ही इसे खोज लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें