24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑन स्पॉट 93 मामले निपटाये गये (मनमोहन-11)

किस मद का कितना आवेदननये कनेक्शन45 लोड बढ़ाने48 कुल93 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना बस्ती स्थित मानगो पावर सब स्टेशन में गुरुवार को विद्युत कैंप लगाया गया. पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक 93 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. कैंप में नये कनेक्शन के 45 और विद्युत लोड बढ़ाने के 48 […]

किस मद का कितना आवेदननये कनेक्शन45 लोड बढ़ाने48 कुल93 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो डिमना बस्ती स्थित मानगो पावर सब स्टेशन में गुरुवार को विद्युत कैंप लगाया गया. पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक 93 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. कैंप में नये कनेक्शन के 45 और विद्युत लोड बढ़ाने के 48 आवेदन आये. सभी 93 आवेदनों पर मानगो सब डिवीजन के एसडीओ संजीव कुमार ने स्वीकृति प्रदान की. इधर, लोड बढ़ाने और नये कनेक्शन के आवेदन से बिजली विभाग को 2.48 लाख रुपये का राजस्व मिला. कैंप में दर्जनों उपभोक्ताओं ने चार लाख रुपये बिजली बिल जमा किया. इस तरह कैंप से विभाग को 6.48 लाख रुपये राजस्व जमा हुआ.उपस्थित थे : मानगो सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ संजीव कुमार, कनीय अभियंता दिलेश्वर महतो समेत अन्य कर्मचारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें