संवाददाता,
नौबतपुर/पटना: स्थानीय प्रखंड के बड़ी टेंगरैला के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में गुरुवार को मध्याह्न् भोजन करने के बाद 84 बच्चे बीमार पड़ गए. घटना की खबर पाते ही बीडीओ, सीओ और थानाप्रभारी स्कूल पहुंचे और सभी पीड़ित बच्चों को अस्पताल भेजा. जहां उनका इलाज तत्काल शुरू हो गया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों के परिजन नौबतपुर रेफरल अस्पताल पहुंचने लगे. पीड़ित बच्चों में 12 की स्थिति गंभीर होने के कारण पीएमसीएच भेजा गया. 22 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल से घर भेज दिया गया. शेष 52 बच्चों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी केअनुसार बड़ी टेंगरैला के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी में गुरुवार की सुबह में लगभग 11 बजे के आसपास बच्चों को मध्याह्न् भोजन में चावल, दाल और आलू की सब्जी दी गई. भोजन करने के बाद बच्चों को उलटी और पेट में दर्द होने लगा. छात्र रजनीश कुमार ने बताया कि वह ज्योंही खाना पेट में जोर का दर्द होने लगा. इसके बा उलटी भी होने लगी. इसके बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत खराब होने लगी.रेफरल अस्पताल में भरती 12 बच्चों को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. शेष बच्चों का रेफरल अस्पताल में ही कड़ी निगरानी में इलाज चल रहा है. 22 को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मेरे यहां विषाक्त भोजन की जांच की कोई सुविधा नहीं है और विभाग के वरीय पदाधिकारी आकर भोजन का सैंपल लेकर जांच करेंगे.
इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सोहराई राम का कहना है कि बच्चों को खाना देने से पहले मैंने खुद खाना खाया था, जिसमें कुछ कमी नजर आ रही थी. सब्जी के कारण बच्चे बीमार पड़े हैं. वहीं, बीडीओ वर्षा तर्वे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है , जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी.