नहीं दूंगी इस्तीफाएजेंसियां, जयपुर/नयी दिल्लीआइपीएल के जनक ललित मोदी की मदद करने के मामले में विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. समाचार चैनल ‘आज तक’ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राजे ने पार्टी नेतृत्व को भी अपने फैसले से अवगत करा दिया है.हालांकि, कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी दस्तावेज में उन्होंने अपने दस्तखत को असल बताया. साथ ही कहा कि उन्होंने अभी तक कागजात नहीं देखे हैं. कागज की सत्यता की जांच होनी चाहिए. उन्हें नहीं पता वह कागज कहां, कब और कैसे बीच में लगाये गये और कैसे लंदन पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनके वकील कागजात की जांच करेंगे, उसके बाद ही वह इस बारे में कुछ कहेंगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है और सुषमा स्वराज को बचाया जा रहा है.वसुंधरा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटने के लिए कहा गया, तो यह पार्टी के लिए मुश्किल घड़ी होगी. कहा कि उनके पास विधायकों का बहुमत है. विधायकों ने उन्हें अपना नेता चुना था. जब तक विधायकों का समर्थन है, वह इस्तीफा नहीं देंगी.भाजपा में घमसानवसुंधरा राजे पर कार्रवाई को लेकर भाजपा के अंदरखाने घमसान मचा है. पार्टी दो खेमे में बंट गयी है. वरिष्ठ नेता राजे का इस्तीफा मांग रहे हैं, जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे प्रभावशाली नेता उनके बचाव में उतर गये हैं. खबर है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की खराब होती छवि से बहुत नाराज हैं. ऐसे में कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी किये गये दस्तावेजों की जांच की जा सकती है. मामले में वसुंधरा को पक्ष रखने के लिए कहा गया था.
ललित मोदी विवाद में भाजपा नेतृत्व को वसुंधरा का दो टूक
नहीं दूंगी इस्तीफाएजेंसियां, जयपुर/नयी दिल्लीआइपीएल के जनक ललित मोदी की मदद करने के मामले में विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. समाचार चैनल ‘आज तक’ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि राजे ने पार्टी नेतृत्व को भी अपने फैसले से अवगत करा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement