11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीबी ने पंकजा मुंडे के मंत्रालय से मांगा जवाब

मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सौंपा जायेगा रिपोर्ट एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महिला और बाल विकास विभाग से निविदा आमंत्रित किये बगैर ठेके देने के आरोपों में जवाब मांगा है. एक दिन पहले ही विभाग की मंत्री पंकजा मुुंडे के खिलाफ इस सिलसिले में इस तरह के दावे किये गये थे. […]

मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सौंपा जायेगा रिपोर्ट एजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महिला और बाल विकास विभाग से निविदा आमंत्रित किये बगैर ठेके देने के आरोपों में जवाब मांगा है. एक दिन पहले ही विभाग की मंत्री पंकजा मुुंडे के खिलाफ इस सिलसिले में इस तरह के दावे किये गये थे. कांग्रेस की तरफ से दायर शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसीबी ने विभाग को पत्र भेजा, जिसमें मुंडे पर ठेका देने में भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं. उन पर आंगनवाड़ी एवं अन्य संस्थाओं में किताबें एवं अल्पाहार सहित कई सामान बिना निविदा के मंगवाने के आरोप हैं. डब्ल्यूसीडी विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, ‘हमें बुधवार शाम एसीबी की तरफ से पत्र मिला, जिसमें विभाग की तरफ से की गयी खरीदारियों की सूचना देने को कहा गया है. हम पत्र के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया में हैं, जिसे मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सौंपा जायेगा.’ कुमार ने कहा कि रिपोर्ट शुक्रवार तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी जायेगी और फिर सरकार इसे एसीबी को भेजेगी.महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने बुधवार को एसीबी में शिकायत देकर आरोप लगाये थे कि डब्ल्यूसीडी विभाग ने आंगनवाड़ी के लिए नाश्ता, दवाएं, वृद्धि दर मापने वाली मशीन, वाटर फिल्टर्स, दरी और शैक्षणिक सामग्री खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित किये बगैर एक ही दिन में ठेके दे दिये. राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक, तीन लाख रुपये से ज्यादा मूल्य वाले ठेकों की इलेक्ट्रॉनिक निविदा जारी किया जाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें