7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 166 अंक मजबूत, निफ्टी में 37 अंकों की तेजी

मुंबई :एक दिन की गिरावट के बाद बाजार में आज फिर तेजी लौट आयी और पूंजीगत वस्तुओं, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 166 अंक की तेजी के साथ 27,895.97 अंक पर बंद हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आवास पर विशेष जोर के साथ शहरी विकास की […]

मुंबई :एक दिन की गिरावट के बाद बाजार में आज फिर तेजी लौट आयी और पूंजीगत वस्तुओं, रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 166 अंक की तेजी के साथ 27,895.97 अंक पर बंद हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आवास पर विशेष जोर के साथ शहरी विकास की तीन प्रमुख योजनाएं शुरू किये जाने के साथ रीयल्टी तथा बैंक शेयरों में तेजी रही. यूनान संबंधी चिंता के बावजूद पिछले 10 कारोबारी दिनों में बाजार में नौ दिन तेजी रही. बाजार में कल गिरावट दर्ज की गयी थी. डेरिवेटिव्स अनुबंधों में जून महीने की श्रृंखला समाप्त होने पर सटोरियों की सौदों को पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से भी तेजी आयी.
प्रधानमंत्री ने पुनरोद्धार एवं शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी), स्मार्ट सिटी मिशन और सभी के लिए आवास मिशन की शुरुआत करते हुए कहा कि शहरीकरण को एक अवसर और शहरी केंद्रों को विकास के इंजन के तौर पर देखना चाहिए. आवास के कर्ज देने वाले वित्तीय संस्थानों के शेयरों की अच्छी मांग रही. एचडीएफसी का शेयर जहां 2.20 प्रतिशत मजबूत हुआ वहीं एलआइसीआइ हाउसिंग फाइनेंस 0.55 प्रतिशत जबकि दीवान हाउसिंग 2.41 प्रतिशत मजबूत हुआ.
उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसइ सूचकांक गिरावट के साथ 27,660.22 अंक पर खुला और एक समय 27,635.76 अंक तक चला गया. हालांकि बाद में प्रमुख शेयरों की लिवाली से सूचकांक 27,968.75 अंक तक चला गया. बाद में यह 166.30 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,895.97 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स कल 74.70 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी एक समय 8,423.15 अंक तक चला गया था लेकिन बाद में 37.15 अंक या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,398 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें