19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की फाइल में सिर्फ एडमिट कार्ड, प्रमाणपत्र की हो रही खोज

मुजफ्फरपुर: उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र को दुरुस्त करने के मामले में बुधवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय में गहमागहमी बनी हुई थी. फाइल को तैयार करने में आ रही परेशानियों को लेकर बुधवार को स्थापना के एक दर्जन कर्मचारियों ने डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा से मिल कर शिकायत की है. मामला सामने आया […]

मुजफ्फरपुर: उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के प्रमाण पत्र को दुरुस्त करने के मामले में बुधवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय में गहमागहमी बनी हुई थी. फाइल को तैयार करने में आ रही परेशानियों को लेकर बुधवार को स्थापना के एक दर्जन कर्मचारियों ने डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा से मिल कर शिकायत की है. मामला सामने आया है कि कई नियोजित शिक्षकों के फाइल में सिर्फ एडमिट कार्ड की कॉपी है.

बाकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की कॉपी नहीं मिल रही है. ऐसे फाइल को निगरानी विभाग कैसे जांच कर पायेगी? यह बड़ा सवाल है. वहीं प्रमाण पत्र से जुड़े कई कागजात नहीं मिलने के कारण स्थापना कर्मियों को सर्टिफिकेट को क्रमबद्ध करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थापना कर्मियों ने डीपीओ को यह भी बताया कि कार्यालय में नियोजन प्रभारी के नहीं रहने से कार्य पूरा करने में परेशानी होती है.
बता दें कि दो दिन पूर्व फाइल क्रमबद्ध नहीं होने व अन्य कारणों से दोबारा निगरानी विभाग ने शिक्षकों के प्रमाण पत्र को वापस लौटा दिया था. जिस फाइल को फिर से तैयार करने में स्थापना विभाग के कर्मचारी जुट गये है.
सर्टिफिकेट जांच मामले की रोज होगी समीक्षा
सुस्त पड़े सर्टिफिकेट जांच मामले को लेकर बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी गणोश दत्त झा ने निगरानी विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक की. काफी धीमी गति से चल रहे कार्य पर चिंता जतायी गयी. कार्य में तेजी लाने के लिए डीइओ ने स्थापना विभाग को निर्देश दिया है. साथ ही निर्णय लिया गया है. उक्त कार्य की रोज शाम में समीक्षा की जायेगी. साथ ही अब माध्यमिक व प्राथमिक के सर्टिफिकेट की जांच होनी है. इसके लिए रणनीति तैयार की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें