Advertisement
नीतीश ने कहा, राज्य में उसी की सरकार बने जो काम कर सके
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू का दो जुलाई से हर घर दस्तक कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा और इसके आठ दिन बाद विधानसभा वार सम्मेलन भी शुरू हो जायेंगे. बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद एवं उनके समर्थकों के जदयू में शामिल होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू का दो जुलाई से हर घर दस्तक कार्यक्रम आरंभ हो जायेगा और इसके आठ दिन बाद विधानसभा वार सम्मेलन भी शुरू हो जायेंगे. बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद एवं उनके समर्थकों के जदयू में शामिल होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में उसी दल की सरकार होनी चाहिए, जो काम कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार और आगे बढ़े, इसमें केंद्र को सहयोग करना चाहिए.
लेकिन, भाजपा के लोग मजाक बनाते रहते हैं. बिहार में आधारभूत संरचना एवं सड़क की स्थिति में सुधार हुआ. उन्होनें कहा कि 15 अगस्त, 2012 को पटना के गांधी मैदान में हमने घोषणा की थी कि 2015 तक बिजली की स्थिति में सुधार नहीं लायेंगे तो वोट मांगने नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि आज बिजली की स्थिति ने पूरे बिहार में काफी सुधार हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से गली-गली, मुहल्ले-मुहल्ले में बैठक कर परचा पर चर्चा शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि आप सभी लोग प्रत्येक लोग से पूछिए कि आपके खाते में पंद्रह से बीस लाख रुपये आया या नहीं. प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव के पूर्व कहा था कि हम विदेशों से काला धन लायेंगे और पंद्रह से बीस लाख रुपये प्रत्येक परिवार को देंगे. 15 करोड़ 60 लाख लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता खुल गया है. वैसे लोगों के खाता में पंद्रह से बीस लाख रुपये सीधे ट्रांसफर कर दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग होर्डिग बुक कराने पिछड़ जाने से परेशान हैं. वह लोग पहले से होर्डिंग बुक करा लेते थे. इस बार पीछे हो गये तो परेशान हो गये. साढ़े सात वर्षों तक मेरे साथ काम करने वाले को कोई परेशानी नहीं हुई. अब होर्डिंग में मेरा चेहरा देखते हैं तो उनको हमसे नफरत होती है.
अगले दस वर्षों में बिहार कैसा होगा, चालीस हजार गांवों में सरकार की एजेंसी जायेगी. लोगों से सवाल पूछेगी कि अलगे साल में क्या होना चाहिए. जितने सलाह आयेंगे, उन सबको लिपिबद्घ करके अध्ययन करेंगे. उसी के अनुरूप बिहार के विकास के लिये दृष्टिपत्र तैयार होगा. भाजपा के लोगों को यह भी सहन नहीं हुआ. उन्होंने निर्वाचन आयोग में शिकायत कर 10 जुलाई तक रोक लगवा दी. उन्होंने कहा कि बढ़ चला बिहार से बिहार विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर लगाये गये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है. 11 जुलाई के बाद सरकारी एजेंसी लोगों से राय लेगी, कैसा बिहार बनना चाहिए.
सीएम ने कहा कि ई0 कृष्णा प्रसाद सहित उनके सभी समर्थकों एवं पार्टी के साथियों का अभिनंदन करता हूं. ई0 कृष्णा प्रसाद ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि तैलिक साहू समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किये जाने के कारण यह समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऋणी है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे सूद के साथ तैलिक साहू समाज ऋण वापस करेगा.
इस अवसर पर सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि ई कृष्णा प्रसाद ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण कर हमलोगों को उत्साह से ओत-प्रोत कर दिया है. ई कृष्णा प्रसाद ने अंगवस्त्र भेंटकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया. मौके पर विधान पार्षद ललन सर्राफ, पिछड़ा वर्ग के आयोग की सदस्य कंचन गुप्ता, मुख्य सचेतक संजय सिंह उर्फ गांधी जी एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement