शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं उठा रहे जांच करने की जहमतफोटो है 2 व 3 में कैप्सन : बेलदौर में चापाकल दिखाते ग्रामीण व निकला सफेद पदार्थ.प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के विभिन्न जगहों से इन दिनों चापाकल से पानी के साथ सफेद पदार्थ निकलने की शिकायत मिल रही है. पर, इसकी जांच करने की जहमत अधिकारी नहीं उठा रहे हैं. पहली शिकायत बेलदौर प्रखंड से आयी थी. उसके बाद सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला में बुधवार को सफेद पदार्थ निकलने की बात सामने आयी. इसके बाद से वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग इसकी सूचना अधिकारियों को देते रहे, लेकिन कोई भी जांच के लिए नहीं पहुंचा. परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के कलेवा पंचायत अंतर्गत डुमरिया खुर्द गांव में भी एक सप्ताह से चापाकल में से पानी के साथ सफेद पदार्थ निकल रहा है. डुमरिया खुर्द निवासी घोघल दास के चापाकल से एक सप्ताह से सफेद पदार्थ निकल रहा है. इससे लोगों ने चापाकल का पानी पीना छोड़ दिया है. श्याम सुंदर राय के चापाकल से भी ऐसी ही शिकायत मिल रही है. प्रखंड में पूर्व से भू-जल में आर्सेनिक, फ्लोराइड तथा आयरन के मिले होने की शिकायतें मिलती रही हैं. पीएचइडी द्वारा भू-जल निकासी के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में बोरिंग व चापाकल लगाया जाते हंै. पर, उसके पानी की गुणवत्ता पर विभाग ध्यान नहीं देता है. बहरहाल पानी से सफेद पदार्थ निकलने के कारण अन्य जगहों के लोग भी चापाकल का पानी पीने से कतरा रहे हैं.
BREAKING NEWS
पानी से निकल रहा सफेद पदार्थ
शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं उठा रहे जांच करने की जहमतफोटो है 2 व 3 में कैप्सन : बेलदौर में चापाकल दिखाते ग्रामीण व निकला सफेद पदार्थ.प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के विभिन्न जगहों से इन दिनों चापाकल से पानी के साथ सफेद पदार्थ निकलने की शिकायत मिल रही है. पर, इसकी जांच करने की जहमत अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement