17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहुंच पथ चौड़ीकरण के लाभ से राहगीर वंचित

फोटो – आशुतोष भागलपुर. जीरो माइल चौक से विक्रमशिला सेतु तक यातायात को सुगम बनाने के लिए पहुंच पथ को चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल रहा है. नो इंट्री के बाद अधिकतर चालक अपने ट्रकों को यहां लगा कर चले जाते हैं. इन ट्रक चालकों के लिए रोड […]

फोटो – आशुतोष भागलपुर. जीरो माइल चौक से विक्रमशिला सेतु तक यातायात को सुगम बनाने के लिए पहुंच पथ को चौड़ा किया जा रहा है, लेकिन इसका लाभ राहगीरों को नहीं मिल रहा है. नो इंट्री के बाद अधिकतर चालक अपने ट्रकों को यहां लगा कर चले जाते हैं. इन ट्रक चालकों के लिए रोड का चौड़ा होना आरामदेह पार्किंग स्थल बन गया है. जीरो माइल के पास पहंुच पथ पर तीन-तीन कतारों में ट्रक खड़े रहते हैं और राहगीरों के लिए जाम का सबब बनते हैं. जाम से निजात के लिए तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए ट्रक चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. सदर एसडीओ ने पहुंच पथ पर ट्रक या अन्य वाहनों को खड़ा करने पर पाबंदी लगा रखी है. ऐसे वाहन को जब्त कर उस पर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है, लेकिन हकीकत ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. पहुंच पथ पर वाहनों के ओवर टेकिंग पर भी मनाही है, लेकिन इसका भी शायद ही अनुपालन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें