21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलूटी के मंदिरों और गांव के विकास पर 13.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे

विशेष संवाददातारांची. राज्य सरकार ने मलूटी के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट(आइटीआरएचडी) के साथ समझौता किया है. 24 जून को राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा की उपस्थिति में खेल सचिव अविनाश कुमार और ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके मिश्रा ने एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर राज्य […]

विशेष संवाददातारांची. राज्य सरकार ने मलूटी के मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए इंडियन ट्रस्ट फॉर रूरल हेरिटेज एंड डेवलपमेंट(आइटीआरएचडी) के साथ समझौता किया है. 24 जून को राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा की उपस्थिति में खेल सचिव अविनाश कुमार और ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके मिश्रा ने एकरारनामा पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर राज्य के वित्त सचिव, ट्रस्ट के हेरिटेज अंबेसेडर एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.राज्य सरकार ने नौ जून को आयोजित कैबिनेट की बैठक में मलूटी मंदिर समूह के जीर्णोद्धार का फैसला किया था. आइटीआरएचडी द्वारा समर्पित परियोजना प्रतिवेदन के आलोक में राज्य सकार ने मलूटी के विकास के मामले में विभिन्न विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की है. इसमें कला संस्कृति, पर्यटन, आरइओ,स्वास्थ्य,शिक्षा, ऊर्जा और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शामिल है. सरकार ने मलूटी मंदिर समूह और गांव के विकास के लिए 13 करोड़ 60 लाख 35 हजार रुपये खर्च करने की योजना बनायी है. मंदिर समूह के जीर्णोद्धार और गांव के विकास के लिए समिति का गठन किया गया है. मंदिर समूह के विकास के लिए आइटीआरएचडी को सरकारी,अर्द्ध सरकारी, देशी एवं विदेशी संस्थाओं से अनुदान के रूप में धन लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें