21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विज्ञान कांग्रेस में 200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

बेगूसराय (नगर). 23 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के शिक्षक प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देशन कार्यशाला तक्षशिला स्कूल में बुधवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव यादव, शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय, तक्षशिला के प्राचार्य एनके गौतम, राज्य साधनसेवी डॉ एसकेपी सिन्हा, सेवानिवृत्त शिक्षक भगीरथ प्रसाद, […]

बेगूसराय (नगर). 23 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के शिक्षक प्रशिक्षण एवं दिशा निर्देशन कार्यशाला तक्षशिला स्कूल में बुधवार को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव यादव, शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय, तक्षशिला के प्राचार्य एनके गौतम, राज्य साधनसेवी डॉ एसकेपी सिन्हा, सेवानिवृत्त शिक्षक भगीरथ प्रसाद, रामाशीष सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने संयुक्त रू प से दीप प्रज्वलित कर किया.

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का विषय मौसम एवं जलवायु था. इसमें जिले के मध्य, माध्यमिक एवं निजी विद्यालयों के करीब 200 विज्ञान एवं भूगोल प्रतिभागियों ने शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लिया. इस मौके पर राज्य साधनसेवी डॉ एसकेपी सिन्हा ने मौसम एवं जलवायु के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस मौके पर प्रोजेक्ट कैसे बनाया जाये इस संबंध में भी कई टिप्स दिये गये.

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रश्नोत्तर के द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों ने स्कूली बच्चों द्वारा प्रोजेक्ट पर कार्य करने की रू परेखा प्रस्तुत की. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सुरेश प्रसाद राय, संचालन इंद्रदेव महतो एवं धन्यवाद ज्ञापन तक्षशिला के प्राचार्य एनके गौतम ने किया. इस मौके पर जिला शैक्षिक समन्वयक प्रो संजय कुमार, डॉ मुजाहिद हुसैन, भारती समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें