नयी दिल्ली: एमबीए में दाखिला चाहने वाले के लिए अच्छी खबर है कि सरकार ने देश में छह नये आईआईएम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जो आगामी शैक्षणिक सत्र से ही कोर्स पेश करेंगे.
नये आईआईएम बिहार के बोध गया, आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, महाराष्ट्र के नागपुर, ओडिशा के संभलपुर और पंजाब के अमृतसर में स्थापित होंगे.प्रत्येक संस्थान आईआईएम के प्रमुख कार्यक्रम स्नातकोत्तर कोर्स में 140 छात्रों का दाखिला लेंगे. इनके लिए कैट परीक्षा के तहत दाखिला लिया जायेगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है, ऐसी उम्मीद है कि सात वर्ष पूरे होते होते छात्रों की संख्या बढ कर 560 तक हो जायेगी.