जयपुर:आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ संबंधों को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का 26 जून से निर्धारित लंदन दौरा रद्द हो गया है.
ललित मोदी की यात्रा दस्तावेज की खरीदारी में मदद करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आलोचना का सामना करना पड़ा. वे विपक्ष कांग्रेस नेताओं के हमले के अंतर्गत है जो उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार राजे के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल 26 जून को लं दन जाने वाला था..नवंबर में राजस्थान रिसर्जेंट मिलो की दिग्गज व्यापारी के साथ एक बैठक के लिए 27 जून से 2 जुलाई को लंदन की यात्रा तय की थी लेकिन महत्वपूर्ण नितिन आयोग बैठक को ध्यान में रखते हुए उन्होनें विदेश यात्रा रद्द कर दिया.राजे नितिन आयोग की उप समिति की बैठक में भाग लेने के लिए 28 जून को दिल्ली में होगीं.